गहरी नींद में सो रही दंपती पर प्राणघातक हमला, दोनों गंभीर

Deadly attack on the sleeping couple, both serious
गहरी नींद में सो रही दंपती पर प्राणघातक हमला, दोनों गंभीर
सांवरी के ग्राम पौनार की वारदात गहरी नींद में सो रही दंपती पर प्राणघातक हमला, दोनों गंभीर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सांवरी चौकी क्षेत्र के ग्राम पौनार में शनिवार-रविवार दरमियानी रात अपने घर में सो रही दंपती पर प्राणघातक हमले का मामला सामने आया है। खिडक़ी के जरिए घर में घुसे आरोपी ने पति-पत्नी दोनों के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला कर फरार हो गया। हमले की सूचना मिलने पर डायल-100 स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर घायल दंपती को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। चौकी प्रभारी कविता पटले ने बताया कि पौनार निवासी 36 वर्षीय श्यामलाल पिता रामचंद्र पवार और उसकी पत्नी 30 वर्षीय सविता पवार शनिवार रात अपने तीन बच्चों के साथ घर पर सो रहे थे। रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच अज्ञात हमलावर खिडक़ी के जरिए घर में घुसा और श्यामलाल और उसकी पत्नी सविता के सिर पर ईंट या किसी भारी वस्तु से हमला कर दिया। गनीमत है कि आरोपी ने बच्चियों पर हमला नहीं किया। दंपती की 15 वर्षीय बड़ी बेटी ने फोन कर रिश्तेदारों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने डायल-100 पर हमले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल दंपती को जिला अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 323, 458 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   27 Sept 2021 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story