- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रेत घाट पर हुआ था कट्टे का सौदा,...
रेत घाट पर हुआ था कट्टे का सौदा, धरम नामक अपराधी की थी हत्या करने की योजना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कट्टाधारी की गिरफ्तारी के बाद गंभीर खुलासा हुआ है। हत्या के इरादे से रेत घाट से कट्टा खरीदने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इससे रेत माफिया कट्टे की खरीद-बिक्री में भी लिप्त होने की आशंका है। यशोधरा नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
कट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी ने उगला सच
कट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद आफताब मोहम्मद असलम (22), टीपू सुल्तान चौक निवासी है। 9 मार्च की रात जोन क्र.-5 के उपायुक्त मनीष कलवानिया की टीम ने कुख्यात बदमाश मोहम्मद आफताब को पकड़ा था। तलाशी के दौरान आफताब से देसी कट्टा और बारह राउंड की दो मैग्जीन जब्त की गई थीं। रिमांड में लेकर आफताब से पूछताछ की गई। सूत्रों से पता चला है कि, लक्की और धरम नामक अपराधी के बीच वर्चस्व को लेकर टकराव जारी है। इसलिए लक्की िगरोह के सदस्यों ने रेत घाट पर िकसी रेत माफिया से (जब्त िकया गया) कट्टा खरीदा था। इससे धरम की हत्या करने की योजना थी। लक्की और उसके साथी इसमें सफल होते इसके पहले ही मोहम्मद आफताब पुलिस के हत्थे चढ़ गया और बड़ी वारदात टल गई। जांच जारी है।
Created On :   13 March 2022 6:37 PM IST