नर्स के साथ डीन ने की अभद्रता, कर्मचारियों ने किया हंगामा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नर्स के साथ डीन ने की अभद्रता, कर्मचारियों ने किया हंगामा


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज डीन पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए मंगलवार सुबह अस्पताल कर्मचारी ने सीएस ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। काम बंद कर कर्मचारियों ने डीन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रबंधन व प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर अस्पताल पहुंचे एसडीएम ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। कर्मचारियों ने सीएस और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
नर्सेस एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजूला बारी और पैरामेडिकल अध्यक्ष अनिल रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे डीन डॉ.जीबी रामटेके नेत्र विभाग का निरीक्षण करने पहुंचे थे। विभाग की इंचार्ज सिस्टर बबीता पाटिल से अभद्रता पूर्वक व्यवहार कर नियम विरुद्ध कार्रवाई का दबाव बनाया। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा भी नर्सिंग स्टाफ से अभद्रता की जाती है। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम अतुल सिंह और सीएस डॉ.श्रीमती पी गोगिया और आरएमओ डॉ.सुशील दुबे ने स्टाफ को समझाइश देकर मामला शांत कराया व स्टाफ को वापस काम पर भेजा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में नर्सिंग स्टाफ में स्मृति टाइटस, फातिमा मंसूरी, रश्मि वर्मा, आशा लाजरस, सरोज चटर्जी, बबिता पाटिल, शशि निगम के अलावा एसके वॉसल, राजेन्द्र पटेल, आदेश सूर्यवंशी, माखन यादव, कमलेश धाकड़, ओपी कैथवास, मनीष दुबे, देवेन्द्र बडोनिया, मोरेश ठाकरे, मनीष श्रीवास्तव मौजूद थे।
स्टाफ से नहीं की अभद्रता- डीन
- इस संबंध में मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.जीबी रामटेके का कहना है कि मंगलवार को रूटीन निरीक्षण के दौरान नेत्र विभाग के ऑपरेशन थिएटर शुरू कराने स्टाफ से कहा गया था। मेरे द्वारा नर्सिंग स्टाफ या अन्य किसी स्टाफ से अभद्र व्यवहार नहीं किया गया।
क्या कहते हैं अधिकारी-
- नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य कर्मचारियों की कुछ समस्याएं थी। समस्याओं के निराकरण के आश्वासन के बाद सभी काम पर लौट गए है। स्टाफ की समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा।
- अतुल ङ्क्षसह, एसडीएम
- नेत्र विभाग के नर्सिंग व अन्य स्टाफ को कुछ समस्याएं थी। स्टाफ ऑफिस पहुंचा था। स्टाफ द्वारा की गई लिखित शिकायत कलेक्टर व सीएमएचओ कार्यालय भेज दी गई है।
- डॉ.श्रीमती पी गोगिया, सीएस

Created On :   15 Dec 2020 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story