नागपुर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा, भंडारा में बढ़ी संक्रमितों की संख्या

Death due to corona increased in Nagpur, 2885 reached infected patients
नागपुर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा, भंडारा में बढ़ी संक्रमितों की संख्या
नागपुर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा, भंडारा में बढ़ी संक्रमितों की संख्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी और जिलेभर से बुधवार को 2,885 नए मरीज सामने आए हैं। जिसमें ग्रामीण इलाकों की बात करें तो 9,97 और शहरी इलाके से 1,884 मरीज मिले। इसके अलावा बाहरी मरीजों की संख्या 4 हैं। इलाक के दौरान कुल 58 मरीजो की मौत हो गई। इनमें ग्रामीण इलाकों के 21, शहरी इलाके के 33 और 4 मरीज बाहरी बताए जा रहे हैं। कुल 1705 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जिनमें ग्रामीण इलाके के 311 और शहरी इलाके के 1,394 मरीज शामिल हैं। टेस्टिंग की बात करें, तो पिछले दिनों से ज्यादा जांचे की गई है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में कुल टेस्टिंग 16,086 हुई है। प्रशासन बार - बार अपील कर रहा है कि बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकलें। नियमों का सख्ती से पालन करें, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। बुधवार को 1705 मरीज डिस्चार्ज किए गए, जो कि पिछले दिनों की तुलना में अधिक हैं। इनमें होम आइसोलेट मरीज भी शामिल हैं। इसके साथ कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 181609 पहुंच गई है। रिकवरी दर 80.34% है। वर्तमान में 39331 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 11008 मरीज ग्रामीण और 28323 शहर के हैं। इनमें से 31342 होम आइसोलेट हैं। 7989 कोविड केयर सेंटर, निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।

भंडारा में कोरोना का विस्फोट, मिले 566 मरीज 

अब तक पश्चिम विदर्भ में कहर बरपा चुके कोरोना ने अब पूर्व विदर्भ को जकडऩा शुरू कर दिया है। बुधवार को भंडारा में एकाएक 566 मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है। दूसरी ओर गड़चिरोली जिले में भी एक ही दिन में 73 मरीज पाए गए हैं। भंडारा जिले में बुधवार को 2 लोगों की मृत्यु के साथ 566 नए मरीज पाए गए हैं। गोंदिया में भी एकाएक संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ गया है। यहां पर 116 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। यवतमाल में बुधवार को फिर 10 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया। 441 लोग पॉजिटिव भी पाए गए हैं। वर्धा में काफी दिनों बाद राहत की खबर यह रही कि, बुधवार को यहां पर एक भी मरीज की मृत्यु दर्ज नहीं हुई। हालांकि ३३६ पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं। अमरावती में भी 6 लोगों की मृत्यु के साथ 259 नए मरीज मिले हैं। चंद्रपुर में 1 व्यक्ति ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया तथा 280 नए मरीज मिले हैं। वहीं गड़चिरोली जिले में 73 नए मरीज मिले हैं। 

सांसद धानोरकर भी पॉजिटिव

चंद्रपुर-वणी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस सांसद बालू उर्फ सुरेश धानोरकर की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आने के बाद उन्हें नागपुर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इससे पूर्व उनकी पत्नी तथा वरोरा-भद्रावती निर्वाचन क्षेत्र की विधायक प्रतिभा धानोरकर भी पॉजिटिव आयी थीं जिनका नागपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

कहीं नियम कड़े कहीं ढील

जहां-जहां कोरोना के मरीजों की संख्या घटती जा रही है वहां-वहां प्रशासन शनै:शनै: नियमों को शिथिल करने लगा है जबकि जहां मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है वहां नियम और कड़े कर दिए गए हैं। वर्धा में जिला प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। वहीं भंडारा जिले में नियम और सख्त करते हुए मास्क न लगानेवाले दुकानदार या संस्था चालक पर पहली बार जुर्माना तथा दूसरी बार सात दिन के लिए दुकान सील करने का आदेश जारी किया गया है।   

अकोला में दो मृत, 256 नए पॉजिटिव

अकोला जिले में बुधवार को दो कोरोना बाधितों की मौत हो गई। जिससे मृतकों की संख्या 453 हो गई है। 256 नए पॉजिटिव मिलने से कुल पॉजिटिव 27,700 हो गए हैं। 789 लोग बुधवार को डिस्चार्ज हुए। जिससे कुल डिस्चार्ज संख्या 21,463 हो गई है। 5784 एक्टिव इस समय अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। 

बुलडाणा में पांच मृत, 630 नए संक्रमित

बुलडाणा जिले में बुधवार को पांच कोरोना मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 260 हो गई है। एक दिन में 630 संक्रमित बढ़ने से कुल पॉजिटिव की संख्या अब 37,744 हो गई हैं। 886 डिस्चार्ज किए जाने के कारण कुल डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 31,990 हो गई है। 5494 एक्टिव इस समय इलाज करवा रहे हैं। 

वाशिम में 208 नए संक्रमित

वाशिम जिले में बुधवार को 208 नए संक्रमित पाए जाने से कुल मरीजों की तादाद 15,811 हो गई है। 210 लोग डिस्चार्ज किए गए जिसके कारण कुल डिस्चार्ज किए गए लोगों की तादाद अब 12,847 हो गई है। अब तक 187 लोगों की मौत हो गई है। इस समय 2619 एक्टिव अस्पतालों में तथा होम क्वारेंटाइन हो इलाज करवा रहे हैं। 
 

Created On :   31 March 2021 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story