- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- डायरिया से मौत, मानव आयोग ने...
डायरिया से मौत, मानव आयोग ने कलेक्टर से मांगा जवाब -50 से अधिक बीमार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । चन्हियाकला में दूषित पानी के सेवन से तीन मौत का मामला भोपाल तक पहुंच गया है। मानव आयोग ने कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा से एक माह में मामले में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने हैंडपंप के पानी की जांच रिपोर्ट भी मांगी है। सोमवार को मानव अधिकार के सदस्य ने मानव अधिकार हनन से जुड़े चार मामलों को संज्ञान में लिया था। इनमें से एक मामला चन्हियाकला में उल्टी-दस्त से तीन लोगों की मौत का मामला प्रमुख था।
हैंडपंप के पानी की रिपोर्ट मांगी
आयोग सदस्य मनोहर ममतानी ने हैंडपंप के दूषित पानी से चन्हियाकला में फैले डायरिया के प्रकोप से तीन लोगों की मौत और 50 से अधिक लोगों के बीमार होने की सूचना के बाद मामले को संज्ञान में लिया है। इधर कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने आयोग सदस्य को बताया कि चार साल की बच्ची रिशिना की मौत बुखार से हुई है। वहीं 80 वर्षीय रमोली पति दीपचंद उसरेठे और 50 वर्षीय मीरा पति फूलचंद की मौत की जांच की जा रही है। इस पर आयोग सदस्य श्री ममतानी ने कलेक्टर से एक माह में जांच प्रतिवेदन और हैंडपंप के पानी की रिपोर्ट मांगी है।
60 मरीजों का लिया ब्लड सेम्पल-
मलेरिया अधिकारी देवेन्द्र भालेकर ने बताया कि पिछले दो दिनों में बुखार से पीडि़त 60 मरीजों के ब्लड सेम्पल लिए गए। रेपिड किट से जांच में एक भी मरीज मलेरिया पॉजीटिव नहीं मिला है। इसके अलावा पूरे गांव में टीम द्वारा सर्वे कराया गया है। यहां मलेरिया के मच्छरों के लार्वा भी नहीं पाए गए है। एहतियात के तौर पर जलभराव वाले स्थानों पर दवा का छिड़काव कर दिया गया है।
निजी अस्पताल में भर्ती महिला नागपुर रेफर-
डायरिया से पीडि़त 60 वर्षीय कनरवति पति सकतलाल मरावी की हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे नागपुर ले गए है। कनरवति को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं पिण्डरईकला के डॉक्टर संदीप कटारिया ने बताया कि नागपुर रेफर महिला को डायरिया की वजह से कमजोरी थी। परिजन उसे एहतियात के तौर पर नागपुर इलाज के लिए ले गए है।
पीएचई ने जलस्त्रोतों में कराया दवा छिड़काव-
पीएचई के अधिकारियों की टीम सोमवार को भी चन्हियाकला पहुंची थी। टीम ने गांव के सभी जलस्त्रोतों के आसपास दवा का छिड़काव कराया है। इसके अलावा हैंडपंप भी बंद करा दिया गया है। सोमवार को बारिश की वजह से हैंडपंप की सफाई नहीं हो पाई थी। मंगलवार को दोबारा टीम पहुंचकर हैंडपंप की सफाई करेगी। इसके अलावा ग्रामीणों को जलस्त्रोतों के समीप गंदगी न करने की हिदायत दी है।
Created On :   24 Sept 2019 1:57 PM IST