ट्रेन से गिरे युवक की मदद करने चीखती रही युवती किसी ने नहीं सुनी, उपचार के दौरान मौत

Death due to the treatment of a youth fallen from the train
ट्रेन से गिरे युवक की मदद करने चीखती रही युवती किसी ने नहीं सुनी, उपचार के दौरान मौत
ट्रेन से गिरे युवक की मदद करने चीखती रही युवती किसी ने नहीं सुनी, उपचार के दौरान मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेन से गिरे अपने मित्र को बचाने के लिए युवती चीखती रही, गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। गंभीर रूप से घायल युवक को नागपुर लाने के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना वर्धा से नागपुर आते वक्त की है। बताया जाता है कि विदर्भ एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहा एक युवक चलती ट्रेन से गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के साथ सफर कर रही उसकी दोस्त ने चेन खींचकर कर ट्रेन रोकनी चाही, लेकिन नहीं रुकी। इस दौरान युवती ने अन्य यात्रियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। अजनी पहुंचने के बाद युवती ने जीआरपी को घटना की जानकारी दी। युवक को पीछे से आ रही गरीबरथ से नागपुर लाकर मेयो में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।  घटना रविवार को सुबह हुई।

किसी यात्री ने नहीं की मदद
मिली जानकारी के अनुसार, अरुण भोयर (22) यवतमाल की एक निजी कंपनी में काम करता था। उसकी दोस्त नागपुर में पढ़ती है। घटना के दिन दोनों वर्धा स्टेशन पर मिले और नागपुर आने के लिए जनरल टिकट लेकर मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार हुए। सेलू-तुलजापुर के बीच अचानक संतुलन बिगड़ने से अरुण नीचे गिर पड़ा। उसकी दोस्त शोर मचाते  हुए गाड़ी की चेन-पुलिंग की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। तब उसने कोच के अन्य यात्रियों से सहायता मांगी, लेकिन किसी ने चेन खींचने में उसकी मदद नहीं की। ट्रेन के अजनी स्टेशन पर आते ही युवती ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी। जीआरपी ने जब घटना की जांच की, तो पता चला कि पीछे से आ रही गरीबरथ से घायल को नागपुर लाया जा रहा है। नागपुर आते ही गंभीर रूप से जख्मी युवक को मेयो अस्पताल रवाना किया गया। काफी गंभीर चोट लगने से उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Created On :   21 May 2019 4:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story