कीटनाशक से मौत का मामला: राज्य कृषिमंत्री फुंडकर पर फेंके कपास के पौधे

Death From Pesticides: angry farmers protest against minister
कीटनाशक से मौत का मामला: राज्य कृषिमंत्री फुंडकर पर फेंके कपास के पौधे
कीटनाशक से मौत का मामला: राज्य कृषिमंत्री फुंडकर पर फेंके कपास के पौधे

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। कपास पौधों पर कीटनाशकों के छिड़काव से 10 किसान और 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है, तो वहीं 7 सौ पीड़ित अस्पतालों में भर्ती हैं। इसे लेकर किसान संगठनों में खासा आक्रोश है। जिसके चलते शुक्रवार को कीटनाशक प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर के काफिले पर किसानों ने कपास के पौधे फेंके। साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए। पालकमंत्री मदन येरावार और किसान नेताओं के बीच जमकर विवाद हुआ। कृषिमंत्री फुंडकर सुबह घाटंजी तहसील के मानोली गांव पहुंचे उस वक्त किसान न्याय अधिकार आंदोलन के संयोजक देवानंद पवार ने उनसे चर्चा करने का प्रयास किया। इस दौरान पालकमंत्री मदन येरावार और देवानंद के बीच बहस हुई, जिसके बाद कृषिमंत्री का काफिला आगे बढ़ता देख उनके वाहन पर कपास के पौधे फेंके गए। इतने में कृषिमंत्री का काफिला वहां से निकल गया।

फुंडकर पर कीटनाशक के छिड़काव की कोशिश नाकाम

शुक्रवार को मृतकों के परिवार और प्रभावितों से मिलने पहुंचे कृषिमंत्री पांडुरंग फुंडकर का दौरा काफी विवादित रहा। इसी बीच फुंडकर पर कीटनाशक का छिड़काव करने के प्रयास में खड़े मनसे के जिलाध्यक्ष अनिल हमदापुरे, उपाध्यक्ष देवा शिवरामवार, अभिजित नानवटकर को पुलिस ने जिला अस्पताल परिसर से हिरासत में लिया। 

जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा

दो दिन पहले कृषि राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत का भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कीटनाशक छिड़काव का प्रयास किया था, जबकि शुक्रवार को कृषिमंत्री के काफिले पर कपास के पौधे फेंके जाने और पालकमंत्री के साथ हुए विवाद के बाद इस पूरे प्रकरण में अब संगठन और विपक्षी राजनीतिक दलों का सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा फुटता दिखाई दे रहा है।

Created On :   6 Oct 2017 11:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story