हिरासत में मौत : उत्तरभारतीय संघ ने परिजन को दी आर्थिक मदद

Death in custody : North Indian Union gave financial help to family
हिरासत में मौत : उत्तरभारतीय संघ ने परिजन को दी आर्थिक मदद
हिरासत में मौत : उत्तरभारतीय संघ ने परिजन को दी आर्थिक मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक व उत्तर भारतीय संघ, मुंबई के अध्यक्ष आर.एन. सिंह के पुत्र संतोष सिंह ने पुलिस हिरासत में मौत का शिकार हुए विजय सिंह के माता पिता से मिल कर आर्थिक सहायता के तौर पर तीन लाख का चेक सौंपा। बुधवार को पीड़ित के आवास पर पहुंचे सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी देंगे। उन्होंने अपील की कि दुख की इस घड़ी में स्वर्गीय विजय सिंह के माता-पिता एवं परिजनों की मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग सामने आएं और समस्त उत्तर भारतीय समाज इस दुख की घड़ी में आर्थिक, नैतिक और हर तरह का समर्थन दें। उन्होंने मांग की  कि पुलिस विभाग के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि बीते 27 अक्टूबर को वडाला पुलिस की बर्बर पिटाई से 26 वर्षीय विजय नामक उत्तरभारतीय युवक की मौत हो गई थी। इसको लेकर उत्तरभारतीय कई दिनों से प्रदर्शन कर रहा है। बुधवार को भी उत्तरभारतीय समाज के लोगों ने मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे से मुलाकात कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।  

प्रेमी जोड़े के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर

भारी तनाव के बीच मंगलवार देर रात विजय सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं सिंह से मारपीट करने वाले और उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले प्रेमी जोड़े और उनके साथियों के खिलाफ भी पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 323, 504, 506(2), 182, 211 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। लेकिन हिरासत में सिंह की मौत के मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। हालांकि मामले में आरोपों के घेरे में फंसे पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।   

Created On :   30 Oct 2019 1:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story