- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- रेलवे स्टेशन में बेहोश मिले पार्षद...
रेलवे स्टेशन में बेहोश मिले पार्षद पति की मौत, बैग से 15लाख रुपए गायब

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। रेलवे स्टेशन में बेहोशी की हालत में मिले पार्षद पति व चिरौंजी व्यापारी की संदेहास्पद मौत हो गई। परिजनों ने जीआरपीएफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि उसके बैग में रखे वसूली के लगभग 15 लाख रुपए गायब हैं। परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि ट्रेन में मृतक को अज्ञात लोग जहरीला पदार्थ खिलाकर लाखों रुपए चुरा ले गए। अमरवाड़ा वार्ड नंबर 11 की पार्षद लता राठोरिया ने बताया कि उनके पति दर्शन राठोरिया चिरौंजी के व्यापारी हैं। पिछले दिनों दर्शन राठोरिया नांदेड, भोपाल और इंदौर वसूली करने गए थे। शुक्रवार सुबह वह दिल्ली ट्रेन से छिंदवाड़ा लौट रहे थे। दोपहर लगभग 1 बजकर 34 मिनट पर उनके पास किसी अंकित नामक आरक्षक का फोन आया था। उसने बताया कि दर्शन राठोरिया बेहोशी की हालत में रेलवे स्टेशन पर मिले हैं। दोपहर लगभग तीन बजे जब वह रेलवे स्टेशन पहुंचे तब उन्होंने दर्शन को अस्पताल लाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि समय रहते जीआरपीएफ द्वारा दर्शन को अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
बैग और पर्स में नहीं मिले रुपए-
मृतक के भतीजे अरविंद अहिरवार ने बताया कि वसूली कर लौट रहे दर्शन राठोरिया के बैग में लगभग 15 लाख रुपए थे, जब वह रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उसका बैग खुला हुआ था जिसमें रुपए नहीं थे। यही नहीं उनकी जेब में रखा पर्स भी पूरी तरह से खाली था। परिजनों ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है। मृतक के रिश्तेदारों ने मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है।
परिजन जता रहे संदेह, जांच की मांग-
मृतक के परिजनों का कहना है कि दर्शन की मौत सामान्य नहीं है। ट्रेन में किसी ने उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया और बैग में रखे रुपए चोरी कर लिए। जीआरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच में स्पष्ट होगा कि मृतक की हत्या की गई है या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई।
थाने नहीं पहुंची सूचना-
जीआरपीएफ थाने में पदस्थ एएसआई रमेश कस्तवार ने बताया कि दर्शन राठोरिया रेलवे स्टेशन में पड़े रहे, इसकी सूचना थाने में नहीं दी गई। जिला अस्पताल से सूचना मिलने के बाद मामले की जानकारी मिली। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है।
.jpeg)
Created On :   30 Dec 2017 12:40 PM IST