- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में डेंगू का प्रकोप, हजारी...
नागपुर में डेंगू का प्रकोप, हजारी पहाड़ इलाके में युवक की मौत

By - Bhaskar Hindi |3 Sept 2017 8:59 AM IST
नागपुर में डेंगू का प्रकोप, हजारी पहाड़ इलाके में युवक की मौत
डिजिटल डेस्क,नागपुर। संतरानगरी कहे जाने वाले नागपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते प्रकोप के चलते हजारी पहाड़ इलाके के रामदासपेठ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाइब्रेरी के पास रहने वाला अभिषेक राऊत (18) की तबियत बिगड़ने के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां जांच में डेंगू पॉजिटिव बताया गया। लगातार हालत बिगड़ते देख परिजन उसे दूसरे निजी अस्पताल ले गए। जहां युवक को वेंटीलेटर पर रखा गया था, लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। अभिषेक ने इसी साल कॉलेज में प्रवेश लिया था। इसके अलावा हजारी पहाड़ निवासी देवेश मुघाटे, पुष्पा पारवे को भी निजी अस्पताल में जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया।
Created On :   3 Sept 2017 2:29 PM IST
Next Story