आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक की मौत

Death of a young man who was struck by lightning
आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक की मौत
- लकड़ी बीनने जंगल गया था युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक की मौत

 
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मोहगांव थाना क्षेत्र के बेलगांव के एक युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना दो दिन पुरानी है। युवक घर से जंगल लकड़ी लाने निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। तलाश के बाद शनिवार को युवक का शव जंगल में मिला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि बेलगांव बादामी निवासी 33 वर्षीय प्रभु पिता मानिकराव कंगाली 24 जून को जंगल से लकड़ी लाने घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान जंगल में प्रभु मृत अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेस्ट टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। युवक का शव सौंसर अस्पताल लाकर पीएम कराया गया है। वहीं मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।
तलाश के दौरान पिता का दिखा शव-
प्रभु लकड़ी लेने घर से निकला था। घर न लौटने पर उसके परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश कर रहे थे। तलाश के दौरान शनिवार को मानिकराव को जंगल के भीतर बेटे प्रभु का शव मिला।

Created On :   26 Jun 2022 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story