पुणे-मुंबई महामार्ग पर दुर्घटना में पिता और मासूम बेटी की दर्दनाक मौत

Death of father and daughter in accident on Pune-Mumbai highway
पुणे-मुंबई महामार्ग पर दुर्घटना में पिता और मासूम बेटी की दर्दनाक मौत
पुणे-मुंबई महामार्ग पर दुर्घटना में पिता और मासूम बेटी की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क, पुणे। पुराने पुणे-मुंबई महामार्ग पर सड़क हादसे में एक पिता और उसकी नन्हीं बेटी ने दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब किसी वाहन की टक्कर से दुपहिया सवार पिता और बेटी की मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार तड़के पुराने पुणे-मुंबई महामार्ग पर हुई। पुलिस ने बताया कि साबू भंडारी (40), पूजा साबू भंडारी (3) की मौत हो गई। वहीं साबू भंडारी की पत्नी रेणूका भंडारी (35), बेटा किशन साबू भंडारी (10), दूसरा बेटा रामा साबू भंडारी (7) और बेटी भागम्मा (12) घायल हो गए।

बुधवार तड़के करीब तीन बजे साबू अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर दुपहिया से लोनावला की ओर जा रहा था। उस समय अज्ञात वाहन ने पीछे से दुपहिया को जोरदार टक्कर दी, जिसमें पूरी फैमिली हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए साबू और पूजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोनावला ग्रामीण पुलिस थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।    

Created On :   23 May 2018 9:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story