कोविड यूनिट में पेशेंट की मौत, आयोग ने लिया संज्ञान - कलेक्टर और सीएमएचओ से मांगा जवाब

Death of patient in Kovid unit, Commission takes cognizance - sought response from collector
कोविड यूनिट में पेशेंट की मौत, आयोग ने लिया संज्ञान - कलेक्टर और सीएमएचओ से मांगा जवाब
कोविड यूनिट में पेशेंट की मौत, आयोग ने लिया संज्ञान - कलेक्टर और सीएमएचओ से मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की कोविड यूनिट में कोरोना संक्रमित महिला की प्यास की वजह से तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी। राज्य  मानव अधिकार आयोग ने बुधवार को मामले को संज्ञान में लेकर कलेक्टर और सीएमएचओ से जवाब मांगा है। आयोग ने अगले चार सप्ताह में जांच प्रतिवेदन मांगा है। राज्य मानव अधिकारी आयोग ने बुधवार को बताया कि कोरोना संक्रमित एक महिला की प्यास से तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी। मामला सामान्य मौतों में दबकर रह जाता, लेकिन सोशल मीडिया पर मौत की शिकार महिला की बेटी ने घटनाक्रम का पूरा खुलासा कर दिया है। युवती ने जारी वीडियो में बताया था कि कोविड यूनिट की आईसीयू में भर्ती उनकी मां को पीने के लिए पानी नहीं मिला। प्यास से तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गई। युवती ने उसकी मां की मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि जिला प्रशासन ने भी घटना को गंभीर मानते हुए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चार सप्ताह में जांच प्रतिवेदन मांगा है।
 

Created On :   10 Sept 2020 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story