डेंगू का प्रकोप : शिक्षक की मौत, 58 की रिपोर्ट पॉजिटिव

Death of teacher from dengue, 58 Patients Report is Positive
डेंगू का प्रकोप : शिक्षक की मौत, 58 की रिपोर्ट पॉजिटिव
डेंगू का प्रकोप : शिक्षक की मौत, 58 की रिपोर्ट पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप जानलेवा साबित हो रहा है। वीएनआईटी परिसर में मच्छरों के चलते डेंगू ने पैर पसार लिए हैं। यहां डेंगू से एक शिक्षक की मौत हो गई है जबकि इससे प्रभावितों लोगों की संख्या 60 के आसपास पहुंच गई है। वीएनआईटी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी मरीज मिल रहे हैं।

शहर के वीएनआईटी परिसर में एक शिक्षक की डेंगू से मौत होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुई है। बताया जा रहा है कि शिक्षक को रामदासपेठ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उपचार के 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वीएनआईटी के क्लीनिक में दशहरा के समय से डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की जानकारी है। दिवाली तक दर्जनों मरीज वीएनआईटी के होम क्लीनिक में पॉजिटिव पाए गए थे।

8-10 दिन से था बुखार

जानकारी के अनुसार वीएनआईटी के गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. वीरेन्द्र अवस्थी पिछले करीब 8-10 दिन से बुखार से पीड़ित थे, जिसका उपचार वे वीएनअाईटी के क्लीनिक में करा रहे थे। 40 वर्षीय अवस्थी को शनिवार की सुबह रामदासपेठ स्थित मेडिट्रिना हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया था, जहां जांच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। उपचार के दौरान उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा, तो उन्हें आईसीयू में ले जाया गया। यहां अवस्थी को वेंटिलेटर पर रखा गया और हृदय व फेफड़ों की बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, लेकिन रविवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई। बताया गया कि कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट सहित अन्य डॉक्टर्स से परामर्श लेकर किडनी, लीवर सहित अन्य अंगों की जांच की गई थी।

दशहरे से बढ़ा डेंगू का प्रकोप

वीएनआईटी के हॉस्टल परिसर में चारों तरफ पेड़-पौधे और हरियाली है। दशहरा के समय यहां बारिश का पानी जमा होने से डेंगू के मच्छर पैदा हो गए। दिवाली के पहले तक ही वीएनआईटी की होम क्लीनिक में 58 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे। यह आंकड़ें सिर्फ वहां जांच करवाने वालों के हैं, जिन लोगों ने बाहर जांच करवाई उनको शामिल नहीं किया गया है। दिवाली के बाद के आंकड़ें रविवार को छुट्टी होने के कारण सामने नहीं आ सके हैं।

जमा होता है पानी

वीएनआईटी डायरेक्टर डॉ. नरेन्द्र चौधरी क्रेजी कैसल की ओर से पानी जमा होने के कारण डेंगू के मरीज बड़ी संख्या में सामने आए हैं। मरीजों की संख्या फिलहाल कम हो गई है। इस घटना का हमें दुख है।

कुछ मरीज आए सामने

 मनपा मलेरिया अधिकारी जयश्री थोटे  वीएनआईटी में कुछ मरीज डेंगू पॉजिटिव आए थे। वास्तविक आंकड़ा सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद ही मिल पाएगा।

Created On :   6 Nov 2017 11:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story