- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कम बारिश होने और पर्यटकों की बढ़ती...
कम बारिश होने और पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते लिया जा सकता है निर्णय
डिजिटल डेस्क जबलपुर। औसत से कम वर्षा वाले सालों में भेड़ाघाट पंचवटी में नौकायन समय से पहले प्रारंभ किया जा सकता है। इस वर्ष पर्यटक 15 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर से ही वोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसको लेकर भेड़ाघाट नगर परिषद ने एक बैठक आयोजित की है। हालाँकि आधिकारिक तौर पर अभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ, लेकिन नाविकों, गाइड द्वारा इसकी पुष्टि जरूर की गई है। धुआँधार जलप्रपात, रोप-वे, चौसठ योगिनी मंदिर के बाद सबसे ज्यादा डिमांड पंचवटी घाट से संगमरमरी वादियों के बीच होने वाली नौका विहार की रहती है। बारिश के दौरान 15 जून से 15 अक्टूबर तक वोटिंग पर प्रतिबंध रहता है। बीते सालों का रिकॉर्ड देखें तो जब बारिश कम हुई तब निर्धारित समय से पहले ही वोटिंग शुरू करा दी गई थी। लिहाजा इस वर्ष भी बारिश कम होने से 10 अक्टूबर तक नौकाविहार शुरू हो सकता है।
पर्यटकों की संख्या रोज बढ़ रही
सूत्रों के अनुसार इस वर्ष सितम्बर के दूसरे सप्ताह से ही भेड़ाघाट में पर्यटकों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। रोप-वे और धुआँधार पर्यटकों के लिए खुला हुआ है, लेकिन सबको इंतजार है वोटिंग शुरू होने का।
इनका कहना है
* नौका विहार को शुरू करने का निर्णय जिला प्रशासन की तरफ से जारी होता है। लिहाजा अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
शिवांगी महाजन, सीएमओ भेड़ाघाट नगर परिषद
Created On :   5 Oct 2021 3:23 PM IST