- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- फरवरी में गहराया जलसंकट, छह निकायों...
फरवरी में गहराया जलसंकट, छह निकायों में एक दिन के अंतराल में सप्लाई

नगरीय प्रशासन के पास आई रिपोर्ट में खुलासा, यहां टैंकरों से पानी सप्लाई की योजना
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। फरवरी में ही जलसंकट के हालात निर्मित हो गए हैं। कार्ययोजना तैयार करने के पहले प्रशासन ने सभी 17 निकायों की रिपोर्ट तलब की है। इसमें से छह नगरीय निकाय ऐसे मिले हैं जहां गर्मी की शुरुआत से ही जलसंकट गहराने लगा है। यहां व्यवस्था बनाने अधिकारियों को एक दिन के अंतराल में जलसप्लाई करनी पड़ रही है। शहरी विकास अभिकरण के पास आई रिपोर्ट में जिले के जुन्नारदेव, चांदामेटा, हर्रई, बड़कुही, न्यूटनचिखली और बिछुआ में अभी से जलसंकट गहरा गया है। जबकि अभी मार्च, अप्रैल, मई और जून की भीषण गर्मी का सामना नहीं हुआ है। इन निकायों को लेकर अब अफसरों का तर्क है कि कार्ययोजना तैयार की जा रही है ताकि यहां व्याप्त जलसंकट से निपटा जा सकें।
सीएमओ की कार्ययोजना में क्या...
नगर पालिका सीएमओ ने जो कार्ययोजना तैयार करके डूडा के पास पहुंचाई है, उसमें प्रभावित वार्डों में पानी परिवहन करके जल वितरण व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी, लेकिन दिक्कत यें है कि अभी तक फंड को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई डिमंाड शासन को नहीं भेजी गई है।
इन निकायों में नहीं होगी दिक्कतें
जिले के चुनिंदा निकाय ऐसे भी है जहां जून तक के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था मौजूद है। इनमें मोहगांव, लोधीखेड़ा, पिपलानारायणवार शामिल है। जबकि छिंदवाड़ा नगर निगम में अमृत योजना के तहत माचागोरा डेम से जलसप्लाई की शुरुआत के साथ ही शेष 24 वार्डों में नियमित सप्लाई शुरु कर दी जाएगी। यही स्थिति चौरई की भी जहां से माचागोरा डेम से पानी पहुंचाने की कार्ययोजना प्रशासन ने तैयार की है।
दिक्कत कहां...
पानी परिवहन के लिए प्रशासन को तुरंत बड़ी रकम की जरुरत पड़ती है, लेकिन शासन स्तर से ही पानी परिवहन का पैसा आने में महीनों लग जाते हैं। अभी तो ये स्थिति ये हैं कि प्रशासन ने फंड की डिमांड को लेकर कुछ तैयारी नहीं की है।
इनका कहना है...
- जलसंकट को लेकर जल्द ही कार्ययोजना तैयार की जाएगी। सभी सीएमओ की बैठक आयोजित करते हुए निकायवार प्रोजेक्ट प्लान तैयार किया जाएगा।
हिमांशु सिंह परियोजना अधिकारी डूडा व आयुक्त निगम
Created On :   24 Feb 2021 6:33 PM IST