गहराया पानी का संकट : 500 फीट गहराई में एक बूंद भी पानी नहीं

Deepwater Crisis: There is no water in the depth of 500 feet
गहराया पानी का संकट : 500 फीट गहराई में एक बूंद भी पानी नहीं
गहराया पानी का संकट : 500 फीट गहराई में एक बूंद भी पानी नहीं


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पांच साल से गर्मी में पीने के पानी का संकट झेलने वाले मोहलीमाता के ग्रामीणों में बुधवार को उस वक्त उम्मीद की किरण जागी जब दोपहर बाद गांव में पीएचई विभाग ने ट्यूबवेल खनन मशीन पहुंची। सरपंच-सचिव की अनुपस्थिति में मशीन के दल ने खनन शुरू कर दिया लेकिन शाम तक लगभग 500 फिट की गहराई में भी पानी नहीं मिला। इससे ग्रामीणों में निराशा का माहौल बन गया। गौरतलब है कि बुधवार को दैनिक भास्कर ने मोहलीमाता में पानी की समस्या को उजागर किया तब प्रशासन जागा लेकिन ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। 500 फीट की गहराई में भी नहीं मिलापानी की एक बूंद।
मंगलवार को मोहलीमाता के ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। महिलाओं ने खाली बर्तन लेकर कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पानी की कमी के कारण ग्रामीणों की होने वाली समस्या का खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासनिक उदासीनता के चलते हर साल फरवरी से अगस्त माह तक ग्रामीण पीने के पानी को तरसते हैं। बुधवार को प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने सरपंच और सचिव को तामिया तलब कर लिया। दोनों बुधवार की शाम तक तामिया मुख्यालय में अधिकारियों के सवालों का समाधान करते रहे। इस बीच गांव में पहुंची बोर मशीन ग्रामीणों को राहत नहीं दे पाई।
निजी ट्यूबवेल का अधिग्रहण होगा
सचिव मनोज डेहरिया ने बताया कि बुधवार की सुबह जनपद के अधिकारियों ने मोहलीमाता में पेयजल व्यवस्था के लिए पूर्व में भेजे गए सभी प्रस्तावों की प्रतिलिपि लेकर तामिया तलब किया। सरपंच के साथ उन्होंने समस्या से संबंधित सभी प्रस्ताव की कापी अधिकारियों को सौंप दी है। एसडीएम ने समस्या का तत्काल निदान करने के लिए गांव के आसपास स्थित जलस्त्रोंतों के अधिग्रहण का प्रस्ताव मांगा है। सरपंच शर्मिला मरकाम ने कहा कि उम्मीद है कि दो तीन दिन में गांव की समस्या का हल हो जाएगा।

 

Created On :   1 March 2018 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story