रिहायशी इलाके में घुसा था हिरण, रेस्क्यू करते ही हुई मौत

Deer entered the residential area, died during resuscitation
रिहायशी इलाके में घुसा था हिरण, रेस्क्यू करते ही हुई मौत
रिहायशी इलाके में घुसा था हिरण, रेस्क्यू करते ही हुई मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार सुबह एक हिरण रिहायशी इलाके में पहुंच गया। वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने उसे पकड़ लिया, लेकिन दहशत से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसका सेमिनरी हिल्स में अंतिम संस्कार किया गया। गोरेवाड़ा फायरिंग रेंज में बड़ी संख्या में हिरणों की मौजूदगी है। शनिवार को यहां से एक 2 से ढाई साल का हिरण सुबह के वक्त काटोल रोड स्थित मंजीराना कॉलोनी, उत्कर्ष नगर पेट्रोल पंप के पास गिट्टीखदान पहुंच गया। अनुमान है कि रात में आवारा श्वानों के पीछे लगने से वह रास्ता भटक गया होगा। सुबह लोगों की चहल-पहल हुई तो हिरण घबराकर इधर-उधर भागने लगा। परिसर के राजेश पांडे, एस. शर्मा ने वन विभाग को जानकारी दी। सेमिनरी हिल्स से टीम घटनास्थल पर पहुंची और  हिरण का रेस्क्यू किया। हिरण जख्मी हो गया था। रेस्क्यू करने के बाद घबराहट में वह कोमा में चला गया और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। 

सुरक्षा जाली से टकरा गया था

एस. गंगावने, आरएफओ, सेमिनरी हिल्स ने बताया कि रेस्क्यू के वक्त वह लगातार भाग रहा था। इसी दौरान एक सुरक्षा जाली से टकरा गया। उसके मुंह में चोटें आईं थीं। इस प्रजाति के हिरण कई बार सदमे से मर जाते हैं। इसके साथ भी संभवत: ऐसा ही हुआ। 
    

Created On :   5 July 2020 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story