- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुरंगरोधी वाहन का पॉवर देखकर दंग...
सुरंगरोधी वाहन का पॉवर देखकर दंग हुए बंगलादेश से आए डिफेंस एक्सपर्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मॉडीफाइड माइंस प्रोटेक्टिव व्हीकल की दीवानगी बंगला देश के रक्षा विशेषज्ञों को वाहन निर्माणी तक खींच लाई। 9 सदस्यों वाली टीम ने न केवल एमएमपीवी का दमखम देखा, बल्कि निर्माणी की पूरी प्रक्रिया को करीब से जाना। खास बात यह है कि डिफेंस एक्सपर्ट ने टेस्टक जाकर वाहन का ट्रायल भी लिया। भारत और बंगलादेश के बीच रक्षा सौदे पर द्विपक्षीय वार्ता के अगले स्टेप में विशेषज्ञों की टीम दोपहर तकरीबन 3 बजे व्ही एफ जे पहुँची। सबसे पहले टीम प्लांट पहुँची, जहाँ एमएमपीवी की असेम्बलिंग होती है। विजिट के बाद टीम और व्हीएफजे प्रशासन की मीटिंग भी हुई। सूत्रों का कहना है कि जरूरी इनपुट लेने के बाद टीम शाम को दिल्ली के लिए रवाना भी हो गई। उनके साथ दिल्ली स्थित उच्चायोग के अधिकारी भी शामिल रहे।
रफ्तार और आवाज से दिखाया दम
दो माइंस प्रोटेक्टिव वाहनों के साथ बंगला देशी विशेषज्ञों की टीम टेस्टिंग रोड पर पहुँची। टेस्ट राइड के लिए जैसे ही एमएमपीवी ने आवाज के साथ रफ्तार दिखाई, देखने वाले दंग रह गए। इस दौरान हाइड्रोलिक टोचन सिस्टम की वर्किंग दिखाई गई। एक वाहन ने जब दूसरे को खींचा तो एमएमपीवी की ताकत का सटीक अंदाजा भी लग गया।
इनका कहना है
सुरंगरोधी वाहन की जानकारी और जायजा लेने के लिए बंगलादेश की टीम आई। उन्हें हर एक पैरामीटर बताए गए। हमारे हर एक प्रॉडक्ट का कोई मुकाबला नहीं है। पड़ोसी देश के विशेषज्ञ भी इस बात से सहमत नजर आए।
-अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक, व्हीएफजे
Created On :   23 Sept 2021 4:47 PM IST