रक्षा मंत्री बोले- युवा जितना मजबूत होगा, देश उतना ही शक्तिशाली होगा

Defense Minister said – the stronger the youth, the more powerful the country will be
रक्षा मंत्री बोले- युवा जितना मजबूत होगा, देश उतना ही शक्तिशाली होगा
एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा रक्षा मंत्री बोले- युवा जितना मजबूत होगा, देश उतना ही शक्तिशाली होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को दिल्ली कैंट में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया और कैडेटों को उनके असाधारण प्रदर्शन एवं कर्त्तव्य के प्रति समर्पण के लिए रक्षा मंत्री पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने शिविर में भाग ले रहे लगभग 2,000 कैडेटों को संबोधित किया और उनसे नए रास्तों की पहचान करने और राष्ट्र को त्वरित गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ने में सहायता करने की अपील की।  राजनाथ सिंह ने कैडेटों से देश के सदियों पुराने मूल्यों और परंपराओं से जुड़े रहने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि तेजी से विकसित हो रहे वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्र को तैयार करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि समय के साथ परिवर्तन जरूरी है, लेकिन देश के गौरवशाली अतीत से जुड़े रहना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। युवा जितना मजबूत होगा, हमारा देश उतना ही शक्तिशाली होगा। उन्होंने कैडेटों से कहा कि चरित्र निर्माण भी ज्ञान अर्जित करने और धन कमाने जितना ही महत्वपूर्ण है। रक्षा मंत्री ने एनसीसी की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी में सिखाई गई एकता, अनुशासन, सच्चाई, साहस, सद्भाव, नेतृत्व और टीमवर्क हमेशा हमारे देश का पथ-प्रदर्शक रहा है। 

Created On :   22 Jan 2023 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story