राज्य में 53 डॉक्टरों के पास बोगस डिग्री का फर्जीवाड़ा उजागर , रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई 

Degree scam found in Maharashtra, action will be taken after report
राज्य में 53 डॉक्टरों के पास बोगस डिग्री का फर्जीवाड़ा उजागर , रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई 
राज्य में 53 डॉक्टरों के पास बोगस डिग्री का फर्जीवाड़ा उजागर , रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र मेडिकल कॉउन्सिल (एमएमएस) की जांच में MBBS कर चुके 53 डॉक्टरों का फर्जीवाड़ा सामने आया है। खुलासा हुआ कि इन्होंने MBBS करने के बाद अतिरिक्त डिग्री प्रमाण-पत्र के नाम पर बोगस डिग्री जोड़ी है। महाराष्ट्र मेडिकल कॉउन्सिल ने जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। वैद्यकीय शिक्षण मंत्री गिरीश महाजन ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए कहा कि जैसे ही एमएमसी की रिपोर्ट प्राप्त होगी, सभी पर कार्रवाई की जाएगी। 

विधानपरिषद में प्रश्नोत्तर के समय अनंत गाडगिल, संजय दत्त, हेमंत टकले ने यह मुद्दा उपस्थित किया था। उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र मेडिकल कॉउन्सिल की जांच में 53 डॉक्टरों की अतिरिक्त डिग्री बोगस होने का खुलासा हुआ है। रोगियों की मेडिकल रिपोर्ट देखे बिना हस्ताक्षर करने वाले 4 पैथोलॉजिस्ट पर भी कार्रवाई कर उनके लाइसेंस रद्द किए गए हैं, क्या यह खबर सही है?

वैद्यकीय शिक्षण मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि यह खबर सही है। अतिरिक्त बोगस डिग्री वाले 20 डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द कर, उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। वे अब प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि 53 डॉक्टरों के अतिरिक्त डिग्री के प्रमाण-पत्रों की जांच की कार्यवाही महाराष्ट्र मेडिकल कॉउन्सिल कर रहा है। उनके रिपोर्ट प्राप्त होते ही अगली कार्रवाई होगी।

महाजन ने बताया कि इन डॉक्टरों ने MBBS करने के बाद महाराष्ट्र मेडिकल कॉउन्सिल में जमा किए आवेदन के साथ अतिरिक्त बोगस डिग्री जोड़ी थी। ये डिग्रियां किसी और के नाम थीं। डॉक्टरों ने वहां अपना नाम और फोटो लगाकर उसकी जोरॉक्स पर जेरॉक्स निकाली थी। आईएमए और सीपीएस का कहना है कि यह हमारी सर्टिफिकेट नहीं है। इसके बाद महाराष्ट्र मेडिकल कॉउन्सिल ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। वैद्यकीय शिक्षण मंत्री ने कहा कि जिन-जिन संस्थाओं ने यह डिग्री दी है, उनसे एनओसी लेकर जांच की जा रही है। सख्ती से जांच हो रही है। आईएमए को भी इस बारे में बताया गया है। 

Created On :   13 July 2018 4:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story