नागपुर मेट्रो के दौरे पर आया फ्रांस और जर्मनी का शिष्टमंडल

Delegation of France and Germany visited Nagpur Metro tour
नागपुर मेट्रो के दौरे पर आया फ्रांस और जर्मनी का शिष्टमंडल
नागपुर मेट्रो के दौरे पर आया फ्रांस और जर्मनी का शिष्टमंडल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अंतर्गत शुरू नागपुर मेट्रो परियोजना के कार्य का ब्योरा लेने के लिए के.एफ.डब्ल्यू. जर्मनी और ए.एफ.डी फ्रांस सरकार के अंतर्गत विकास बैंक द्वारा नियुक्त कमेटी 3 दिवसीय नागपुर दौरे पर आई है। रविवार को टीम ने नागपुर मेट्रो रेल की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने विविध निरीक्षण किए। प्रतिनिधि मंडल ने परियोजना की विस्तृत जानकारी ली। सोमवार को टीम ने सिविल लाइंस स्थित मेट्रो हाउस में महामेट्रो प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रिजेश दीक्षित से भेंट कर परियोजना के संदर्भ मे विस्तृत चर्चा की। दीक्षित ने परियोजना की भौतिक और वित्तीय विकास की जानकारी टीम को दी। जर्मनी और फ्रांस के शिष्टमंडल ने मल्टी मॉडल इंटिग्रेशन, ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी), कॉमन मोबिलिटी कार्ड, फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी, फीडर सर्विस तथा सोलर ऊर्जा प्रकल्प का ब्योरा लेकर कार्यों की सराहना की।

यह रहे मौजूद

के.एफ.डब्ल्यू. और ए.एफ.डी. वित्तीय संस्थाओं ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना की संयुक्त देखरेख अंतर्गत दौरे का आयोजन किया। इस परियोजना में मुख्य उद्देश्य नागपुर मेट्रो के कार्य, तकनीक, वित्तीय स्थिति की विस्तृत जानकारी के साथ और ईएसएचएस के दृष्टिकोण से जांच करना है। शिष्टमंडल में के.एफ.डब्ल्यू. जर्मनी के प्रकल्प प्रबंधक क्रिस्टीयन वोस्लर, तकनीकी विशेषज्ञ पीटर रूनी, सेफगार्ड जुटा वोल्मर, सेफगार्ड सविता मोहन राम, वरिष्ठ क्षेत्र विशेषज्ञ, दिल्ली स्वाति खन्ना, ए.एफ.डी. फ्रांस के भारतीय व्यवस्थापक ब्रुनो बोसल, सेफगार्ड विशेषज्ञ ए.एफ.डी. पेरिस सिल्वेन बर्नाड श्रीनिवासान, प्रकल्प प्रबंधक ए.एफ.डी. दिल रजनीश अहूजा आदि शामिल थे। महामेट्रो संचालक (प्रकल्प) महेश कुमार, संचालक (रोलिंग स्टॉक) सुनील माथुर, संचालक (वित्त) एस. शिवनाथन, संचालक (प्रकल्प नियोजन) रामनाथ सुब्रमण्यम, कार्यकारी संचालक (प्रशासन) अनिल कोकाटे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Created On :   11 Nov 2019 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story