दिल्ली: AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को ED ने किया गिरफ्तार, 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Delhi ED arrested suspended AAP Councillor Tahir Hussain Money Laundering Act 6 days custodial remand delhi riot case
दिल्ली: AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को ED ने किया गिरफ्तार, 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली: AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को ED ने किया गिरफ्तार, 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गिरफ्तार किया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत यह गिरफ्तारी की है। फिलहाल ताहिर हुसैन को 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि, ईडी की टीम को कोर्ट से 6 दिनों की रिमांड की इजाजत पहले ही मिल चुकी थी। ताहिर की कोरोना जांच में दो दिन निकल जाने के बाद आज ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब उससे पूछताछ की जाएगी। कड़कड़डूमा अदालत में ईडी की तरफ से 24 अगस्त को ताहिर हुसैन को रिमांड पर लेने की याचिका दाखिल की गई थी। याचिका में कहा गया था, दिल्ली दंगों में ताहिर की मुख्य भूमिका सामने आ रही है। ईडी ने मार्च में ही ताहिर हुसैन के खिलाफ जांच शुरु कर दी थी। जांच में पता चला था, ताहिर ने दंगों के लिए बहुत सारा पैसा समुदाय विशेष को वितरित कर हथियार खरीदने को कहा था।

EDMC की कार्रवाई: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की सदस्यता खत्म, बीजेपी ने बताया जीत

गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले ही दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन की सदस्यता को पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने खत्म किया था। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में ताहिर हुसैन की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव पास किया गया था। जिसके बाद सदस्यता रद्द की गई।

Created On :   31 Aug 2020 10:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story