- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Delhi team took sample of larva from Nagpur Airport for checking
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर एयरपोर्ट पर डेंगू के लार्वा की जांच, नमूना ले गई दिल्ली टीम
1_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिल्ली से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पानी की टंकियों, फुलवारी तथा पानी जमा रहने वाले स्थानों की जांच की। सूत्रों ने बताया कि यह जांच डेंगू, मलेरिया को फैलने से रोकने की कवायद है। एयरपोर्ट पर डेंगू, मलेरिया के लार्वा की एहतियाती जांच की जाती है। इसी क्रम में दिल्ली से आई स्वास्थ्य विभाग के 4 सदस्यों की टीम ने एयरपोर्ट के विविध स्थानों का निरीक्षण किया। कुछ नमूने दिल्ली ले भी गए हैं। नमूनों की जांच के बाद रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन को भेजी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले इसी तरह की जांच के दौरान टायर में जमा पानी में डेंगू के लार्वा मिले थे।
इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी
पुणे से नागपुर आनेवाली इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी आने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। मंगलवार दोपहर 12.30 बजे नागपुर पहुंचने वाला यह विमान रद्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, पुणे से नागपुर आने वाले इंडिगो विमान ने मंगलवार सुबह 11.15 बजे पुणे एयरपोर्ट से नागपुर के लिए उड़ान भरी। कुछ देर बाद ही इंजन से वाइब्रेशन जैसी आवाज आने लगी। पायलट ने एटीसी पुणे से विमान लैंड करने की इजाजत मांगी। एटीसी से अनुमति मिलने के बाद विमान पुणे एयरपोर्ट पर उतारकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इंडिगो की तकनीकी टीम ने जांच की तो दो में से एक इंजन में तकनीकी गड़बड़ी सामने आई। हालांकि इसका खुलासा नहीं हुआ। विमान में कितने यात्री सवार थे, इसका भी खुलासा नहीं किया गया। सूत्रों के अनुसार, विमान में 100 से ज्यादा यात्री थे। दोपहर 12.45 बजे इंडिगो के एक अन्य विमान ने सभी यात्रियों को लेकर नागपुर के लिए उड़ान भरी। करीब डेढ़ घंटे देरी से दोपहर 2.05 बजे यात्री सकुशल नागपुर पहुंचे। बताया गया कि इसके पूर्व भी ऐसी ही तकनीकी खराबी इंडिगो के इस विमान में आई थी। लखनऊ से दिल्ली जानेवाले इंडिगो विमान में भी 31 जनवरी को तकनीकी खराबी आई थी।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड इंडस्ट्री बहुत ही अनफेयर जगह, सफल होना आसान नहीं- रणवीर शौरी
दैनिक भास्कर हिंदी: ISSF World Cup 2019: मनु-सौरभ की जोड़ी ने गोल्ड पर साधा निशाना
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर सहित महाराष्ट्र के 17 शहरों में बढ़ा एयर पॉल्यूशन का स्तर, पर्यावरण मंत्रालय ने मांगा एक्शन प्लान
दैनिक भास्कर हिंदी: दो स्कूलों में लगे वायु प्रदूषण मॉनिटरिंग सेंसर, वायु प्रदूषण पर रहेगी नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: एयर पॉल्यूशन के असर को कम करेगा घी, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल