- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक दिन में 5 लाख 40 हजार का पानी पी...
एक दिन में 5 लाख 40 हजार का पानी पी रहे रेल यात्री
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 5 लाख 40 हजार का पानी रेल यात्री पी रहे हैं। नागपुर विभाग में सबसे ज्यादा पानी की बिक्री नागपुर स्टेशन पर ही हो रही है। पिछले महीने की तुलना में पानी की दोगुनी बिक्री बताई जा रही है। नागपुर की तरह बल्लारशाह, इतवारी, गोंदिया, नांदेड़ आदि स्टेशनों पर भी बोतल बंद पानी की मांग बढ़ती जा रही है। नागपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 30 हजार से अधिक रेल यात्री यहां की सुविधाओं पर निर्भर रहते हैं। अधिकृत आंकड़ों के अनुसार नागपुर स्टेशन पर रोज 38 लाख लीटर पानी की जरूरत रहती है। इसके लिए रेलवे में अंडर ग्राउंड 13.50 लाख लीटर पानी की टंकी गार्ड लाइन में जमीन के नीचे हैं, जबकि 3.50 लाख लीटर व 2 लाख लीटर पानी टंकी स्टेशन परिसर में है, जहां से रोजाना प्लेटफार्म के नलों में पानी की आपूर्ति होती है। अधिकांश यात्री बोतल बंद पानी का ही इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। कुछ समय पहले तक कई लोकल कंपनियां रेलवे में वाणिज्य विभाग की मदद से पानी की आपूर्ति करती थी। कई बार यात्रियों को बोतल बंद पानी का टोटा सहना पड़ता था, क्योंकि निजी कंपनियां ग्रीष्म में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही थी। ऐसे में रेलवे ने रेल नीर बॉटलिंग प्लाट की स्थापना की, जिसके माध्यम से यात्रियों को 15 रुपए में एक लीटर शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछले महीने तक बोतलों की बिक्री कम थी, लेकिन अब गर्मी के चलते केवल एक दिन में 36 हजार से ज्यादा बोतलें बेची जा रही हैं, जिससे एक दिन में 5 लाख 40 हजार रुपए का पानी बिकने की बात साफ है।
कोरोना के बाद पहली बार बिक रहा इतना पानी
वर्ष 2020 में कोरोना के कारण तालाबंदी व कम ट्रेनों का संचालन के कारण रेल नीर बिक्री बहुत कम हो गई थी, लेकिन दो साल बाद पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में पानी की मांग बढ़ी है।
Created On :   22 April 2022 4:47 PM IST