कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के इस्तीफे की मांग, विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

Demand for the resignation of Agriculture Minister Abdul Sattar, uproar in the Assembly
कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के इस्तीफे की मांग, विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
विधानसभा कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के इस्तीफे की मांग, विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

डिजिटल डेस्क, नागपुर. भूमि विवाद पर कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा। मंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ हंगामा किया गया। सोमवार को हंगामे कारण विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने स्थगन प्रस्ताव के तहत भूमि विवाद का विषय रखा। मंत्री सत्तार का नाम लिए बिना नेता प्रतिपक्ष ने  बताया कि भूमि विवाद में मंत्री  को बांबे हाइकोर्ट की नागपुर खंडपीट ने कड़े शब्दों में फटकार लगायी है। अब के मंत्री तब राजस्व राज्यमंत्री थे तब यह प्रकरण हुआ था। वाशिम जिले के घोडबागुर में 37 एकड़ 29 गुंठा भूमि के लेनदेन में 150 करोड का घोटाला हुआ है। उपरोक्त भूमि पाने के लिए योगेश खंडारे जिला न्यायालय में प्रयास कर रहा था। उसी समय 17 जून 2022 को नियमों का उल्लंघन कर तत्कालीन राजस्वमंत्री ने 27 एकड़ गायरान भूमि खंडारे को दिला दी। नियमों के डल्लंघन का प्रमाण उच्च न्यायालय के पास है। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी बताया कि सिलोड में राष्ट्रीय क्रीडा महोत्सव के आयोजन के माध्यम से कृषि मंत्री राज्य भर से कूपन वसूली कर रहे हैं। तहसील स्तर पर कूपन बिक्री का टारगेट दिया गया है। सदस्य दिलीप वलसे पाटील ने बताया कि 2011 को उच्चतम न्यायालय ने भूमि विवाद पर रिपार्टेड जजमेंट दिया है। फिर भी कृषिमंत्री ने गायरान भूमि निजी व्यक्ति को दे दी। सदस्य पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि इस प्रकरण पर 11 जनवरी 2023 को सुनवाई होनेवाली है। मंत्री के पक्ष में निर्णय नहीं आने तक उन्हें मंत्री पद से मुक्त रखा जाएगा। मंत्री पर रहेंगे तो कार्रवाई को प्रभावित कर सकते हैं।

गृहमंत्री का जवाब

गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भूमि विवाद के प्रकरण में न्यायालय का निर्णय उन्होंने पढ़ा नहीं है। इस तरह के विवाद न्यायालय में जाते रहे हैं। आरोपों के संबंध में संबंधित मंत्री सभागृह में खुलासा करेंगे।

हंगामा

मंत्री के इस्तीफे की मांग पर सरकार से जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने सभात्याग किया। तदुपरांत सभागृह और सभागृह के बाहर नारेबाजी की। सभागृह में वेल में बैठकर विपक्ष के सदस्यों ने मंत्री सत्तार के विरोध में नारे लगाए। भजन गाए। मंत्री सत्तार मांगे खोके, सरकार बोल रही एकदम ओके, नारे लगाए गए। हंगामे को देखते हुए पहले 30 मिनट तक सभा स्थगित की गई। तदुपरांत 15,15 व 30 मिनट के लिए स्थगित की। बाद में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने दिन भर के लिए सभा स्थगित कर दी। मंगलवार को नियमित कामकाज सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। 

Created On :   26 Dec 2022 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story