'नो स्मोकिंग' जोन की मांग, NGT में दायर की याचिका

Demand of No smoking zone in nagpur
'नो स्मोकिंग' जोन की मांग, NGT में दायर की याचिका
'नो स्मोकिंग' जोन की मांग, NGT में दायर की याचिका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर की स्मिता सिंघलकर ने नागपुर के सेमिनरी हिल्स और जापानी गार्डन को ‘नो स्मोकिंग’ क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। बीते दिनों सेमिनरी हिल्स इलाके में भड़की आग और भारी नुकसान के बाद स्मिता ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में उक्त मामले को लेकर अर्जी दायर की थी।

NGT ने राज्य के प्रधान वन संरक्षक, महाराष्ट्र बायोडायवर्सिटी बोर्ड, पर्यावरण मंत्रालय को नोटिस जारी कर 1 अगस्त तक जवाब मांगा है। सिंघलकर के वकील असीम सरोदे ने NGT में दलील दी कि 20 अप्रैल को सेमिनरी हिल्स परिसर में लगी आग का मुख्य कारण प्रशासन की लापरवाही थी। वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता ने आग लगने के अगले दिन जब मौके पर जाकर क्षति का जायजा लिया, तो क्षेत्र में कई जगह सिगरेट और बीड़ी के टुकटे पड़े मिले। इन क्षेत्रों में लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। याचिकाकर्ता ने वन विभाग और पर्यावरण मंत्रालय को आपदा प्रबंधन प्लान तैयार करने के आदेश देने की प्रार्थना NGT से की है।

 

 

Created On :   14 July 2017 7:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story