माँग - मरीजों की संख्या के अनुसार मिले रेमडेसिविर, ऑक्सीजन की कमी हो दूर

Demand - Remedesvir according to the number of patients, lack of oxygen is overcome
माँग - मरीजों की संख्या के अनुसार मिले रेमडेसिविर, ऑक्सीजन की कमी हो दूर
माँग - मरीजों की संख्या के अनुसार मिले रेमडेसिविर, ऑक्सीजन की कमी हो दूर

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र
 डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या के अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन देने और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने की माँग की है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में ज्यादा मरीज होने के बाद भी कम इंजेक्शन दिए जा रहे है, वहीं  सरकारी अस्पतालों में कम मरीज होने के बाद भी रेमडेसिविर के ज्यादा इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। इसकी वजह से मरीजों को कालाबाजारी के जरिए इंजेक्शन खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन की ओर से बेड की स्थिति जानने के लिए प्राइवेट अस्पतालों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं, लेकिन  उन मोबाइलों को कोई नहीं उठाता है। इससे मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने स्टेट बार कौंसिल से वकीलों को आर्थिक और चिकित्सकीय मदद देने की भी माँग की है। 
वकीलों को मिले आर्थिक मदद 
 अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह ठाकुर ने स्टेट बार कौंसिल के अध्यक्ष और सचिव को पत्र लिखकर वकीलों को आर्थिक मदद देने की माँग की है। पत्र में कहा गया कि एक साल कोर्ट बंद रहने से वकीलों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी। कोर्ट में केवल दो महीने कामकाज हुआ, इसके बाद कोर्ट फिर से बंद हो गए हैं।
 

Created On :   17 April 2021 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story