- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- देवी-देवताओं की प्रतिमा वाले पटाखों...
देवी-देवताओं की प्रतिमा वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग
डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा. दिवाली पर्व पर देवी-देवताओं की प्रतिमा वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग विश्व हिंदू परिषद संलग्न बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की। इस संबंध में खापरखेड़ा के थानेदार को निवेदन सौपा गया। साथ ही क्षेत्र में लगी पटाखों की दुकानों में जाकर दुकानदारों से देवी-देवताओं के फोटो वाले पटाखे नहीं बेचने का अनुरोध किया। एक दुकान में देवी- देवताओं के फोटो वाले पटाखे मिलने पर पानी में डुबोकर निरस्त किया गया। इस अवसर पर रंजीत सिंह, योगेश जालंदर, जितेंद्र सोनी, आशीष शुक्ला, राजकुमार उके, दीपक सातपुते, प्रवीण लाकड़े, तुलसी साहू, बाला शुक्ला, अंकित राजपूत, चंद्रमणि सिंह, शिवप्रसाद धारकर, रोशन गौतम, नितीन इंगोले, जगप्रसाद पांडे, सुनील मोवाड़े, राजेन्द्र मिश्रा, मयूर लाड़, वीरेंद्र भारद्वाज, ओमप्रकाश प्रजापति आदि मौजूद थे।
Created On :   23 Oct 2022 3:14 PM IST