पन्ना की जन्माष्टमीं एवं हरछठ राज्य स्तरीय उत्सव में शामिल करने की मांग

Demand to include Panna in Janmashtami and Harchhath state level festival
पन्ना की जन्माष्टमीं एवं हरछठ राज्य स्तरीय उत्सव में शामिल करने की मांग
पन्ना पन्ना की जन्माष्टमीं एवं हरछठ राज्य स्तरीय उत्सव में शामिल करने की मांग

 डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवित्र नगर मंच पन्ना द्वारा मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह व कलेक्टर पन्ना के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि पवित्र नगरी पन्ना में श्री बलराम जयंती श्री बल्देव जी मंदिर में हरछठ का पर्व तथा श्री जुगल किशोर जी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमीं का पर्व समूचे बुदेलखण्ड में प्रसिद्ध है। दोनों धार्मिक पर्वों के आयोजन का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व है। ऐसी स्थिति में दोनों पर्वों के आयोजन को और अधिक भव्यता तथा विराट स्वरूप में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जा सके इसके लिए सरकार द्वारा पन्ना के जन्माष्टमीं उत्सव तथा हरछठ उत्सव को राज्य स्तरीय पर्व घोषित किया जाये साथ ही साथ इसके आयोजन की समुचित व्यवस्थायें सरकार द्वारा की जायें। मांग करने वालों में पवित्र नगर मंच के संयोजक अध्यक्ष कैलाश मोदी, संरक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा सहित अन्य श्रृद्धालुगण शामिल हैं।

Created On :   20 Aug 2022 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story