- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- इंजीनियरिंग के छात्रों को समर...
Panna News: इंजीनियरिंग के छात्रों को समर इंटर्नशिप का अवसर

- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचानालय भोपाल द्वारा
- इंजीनियरिंग के छात्रों को समर इंटर्नशिप का अवसर
Panna News: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचानालय भोपाल द्वारा प्लानिंग आर्कीट्रेक्टचर सिविल इंजीनियरिंग में पढाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए ०१ जून २०२५ से ३१ जुलाई २०२५ समर वोकेशनल ट्रेनिंग इंटर्नशिप का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला पंचायत पन्ना के परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पीयूष मिश्रा ने बताया गया कि योजना में चयनित छात्रों को इंटर्नशिप के लिए संबंधित जिलों की जनपद पंचायतों में कार्य के लिए रखा जायेगा और इन्हें २० हजार रूपए स्टायफंड भी देने का प्रावधान है। समर इंटर्नशिप २०२५ के लिए बी प्लानिंग, बीआर के आर्कीट्रेक्टचर एम प्लानिंग, एम आरके आर्कीट्रेक्टचर और बी सिविल के छात्र-छात्रायें आवेदन कर सकेगें। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया १० मई से प्रारंभ हो चुकी है और अतिंंम तिथि २० मई निर्धारित की गई है। आफर के लिए सूचना २६ मई तक दी जायेगी और ०२ जून को भोपाल में ओरिटेशन होगा। जिला और ब्लाक मुख्यालय पर रिपोटिंग की तिथि ०३ जून २०२५ रखी गई है। जिला पंचायत पन्ना के सीईओ ने संबंधित छात्रो से इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर लाभ उठाने के लिए कहा गया है।
Created On :   12 May 2025 12:36 PM IST