Panna News: हल्की सी बारिश में जमा हुई नाली, बाजार तथा घरों के सामने जमा हुई गंदगी

हल्की सी बारिश में जमा हुई नाली, बाजार तथा घरों के सामने जमा हुई गंदगी
  • हल्की सी बारिश में जमा हुई नाली
  • बाजार तथा घरों के सामने जमा हुई गंदगी
  • पंचायत में नाली की सफाई
  • महीनों से नहीं होने से बनी समस्या

Panna News: पन्ना जनपद की ग्राम पंचायत बृजपुर जो कि पन्ना जिले की सबसे बडी ग्राम पंचायतो में से एक है थाना मुख्यालय स्थित कस्बा होने के साथ ही व्यापार का भी केन्द्र बिन्दु है किन्तु इसके बावजूद ग्राम पंचायत में पेयजल व्यवस्था सहित साफ सफाई की व्यवस्था की हालत डामाडोल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है। नियमित रूप से सफाई का कार्य नहीं होता जिसके चलते बाजार सहित क्षेत्र मुख्य स्थलों में ही गंदगी पडी रहती है। कस्बा स्थित बाजार जहां पर व्यापारियों की दुकानें व प्रतिष्ठान है इस अति महत्वपूर्ण क्षेत्र में स्थित नाली की करीब एक माह से सफाई नहीं हुई है जिसके चलते नाली में गंदगी और कचरा बने रहने से जहां बदबू फैलती है।

आज बृजपुर कस्बे में करीब १५-२० मिनट के दौरान हुई मामूली बारिश से स्थिति यह हो गई कि नाली के जाम होने से नालियों की गंदगी के साथ भरा पानी नालिया से ऊपर निकलकर बाजार क्षेत्र एवं लोगों के घरों व दुकानों के सामने फैल गया जिसके चलते लोगो की परेशानी बढ गई। इस स्थिति पर भी पंचायत से सफाई कर्मी नहीं आया और लोगों को अपने घरों के सामने फैली नाली की गंदगी की सफाई स्वयं करनी पडी और इसके चलते लोग काफी परेशान नजर आए। बाजार क्षेत्र नाली का गंदा पानी फैल जाने से जमा हुई गंदगी से व्यापारी काफी परेशान नजर आये।

Created On :   12 May 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story