Panna News: पुलिस ने आठ साल से फरार दो स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आठ साल से फरार दो स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार
  • पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार
  • पुलिस ने आठ साल से फरार दो स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार

Panna News: पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार चलाए जा रहे गिरफ्तारी, स्थाई वारंटियों की तामीली अभियान के तहत अमानगंज पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पिछले ०8 वर्षों से फरार चल रहे दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में अमानगंज पुलिस ने न्यायालय पन्ना के प्रकरण क्रमांक 39/2017 धारा 363, 366, 376 आईपीसी पॉक्सो एक्ट में 8 साल से फराार स्थायी वारंटी अमन उर्फ अमर चढ़ार पिता शिवदयाल चढ़ार उम्र 30 वर्ष निवासी गर्रोली, थाना नौगांव जिला छतरपुर को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर बस स्टैंड नौगांव जिला छतरपुर से दिनांक 10 मई 2025 को गिरफ्तार किया।

दूसरे मामले में अमानगंज पुलिस ने न्यायालय पन्ना के प्रकरण क्रमांक 166/17 धारा 25बी आम्र्स एक्ट में ०8 साल से फरार स्थायी वारंटी जगदीश सिंह उर्फ लल्लू राजा पिता स्वर्गीय भगवान सिंह, निवासी सिमराकला थाना पवई जिला पन्ना को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर सम्राट ढाबा अमानगंज से १० मई 2025 को गिरफ्तार किया। दोनों ही गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री, सहायक उपनिरीक्षक शिवराम नायक, प्रधान आरक्षक शिवम शर्मा, सलीम, लक्ष्मण, मुकेश सोनी, आरक्षक मुनेन्द्र, सतीश, द्वारका प्रसाद, तुलसी और अमित ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Created On :   12 May 2025 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story