- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इतवारी रेलवे स्टेशन को सुभाषचंद्र...
इतवारी रेलवे स्टेशन को सुभाषचंद्र बोस का नाम देने की मांग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे जोन स्थापति करने के साथ ही इतवारी स्टेशन का नाम सुभाषचंद्र बोस रखने की मांग की गई है। रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे को विधायक कृष्णा खोपड़े ने निवेदन सौंपा है। खोपड़े ने कहा है कि रेलवे जोन के लिहाज से सभी सुविधाएं होने के बाद भी नागपुर जोन वंचित है। मिहान, महामेट्रो, दीक्षाभूमि, अंतरराष्ट्रीय विमानतल, कार्गो हब, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल, रिजर्व बैंक, विधानभवन, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास सहित राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं के कार्यालय यहां पर है। ट्रांसपोर्टिंग के मामले में नागपुर देश का सबस महत्वपूर्ण व केंद्र बिंदु है। यहां रेलवे की दोनाें प्रमुख लाइन के कार्यालय हैं। लेकिन रेलवे से संबंधित कार्यों के लिए मुंबई व बिलासपुर जाना पड़ता है। महाप्रबंधक कार्यालय नागपुर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। नागपुर से स्वतंत्रता आंदोलन की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा है कि सुभाषचंद्र बोस का नाम इतवारी स्टेशन को दिया जाना चाहिए। रेल राज्यमंत्री को निवेदन देते समय महापौर दयाशंकर तिवारी, विधायक मोहन मते व अन्य उपस्थित थे।
Created On :   13 Feb 2022 6:38 PM IST