प्रोफेशनल और प्रवेश परीक्षाओं को टालने की मांग, आदित्य ने मोदी को लिखा पत्र 

Demand to postpone professional and entrance examinations, Aditya wrote to Modi
प्रोफेशनल और प्रवेश परीक्षाओं को टालने की मांग, आदित्य ने मोदी को लिखा पत्र 
प्रोफेशनल और प्रवेश परीक्षाओं को टालने की मांग, आदित्य ने मोदी को लिखा पत्र 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। युवा सेना के अध्यक्ष तथा प्रदेश के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश भर में प्रोफेशनल (व्यावसायिक) कोर्स और प्रवेश परीक्षाओं को टालने की मांग की है। आदित्य ने नॉन प्रोफेशनल (गैर व्यावसायिक) कोर्स की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने जून 2020 की जगह जनवरी 2021 से नया शैक्षणिक वर्ष शुरू करने पर विचार करने का आग्रह किया है। आदित्य ने कहा कि प्रधानमंत्री कोरोना संकट के मद्देनजर परीक्षाओं के मामले में हस्तक्षेप करें और प्रोफेशनल कोर्स और प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करवाएं। आदित्य ने कहा कि नॉन प्रोफेशनल कोर्स के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयों को अपने मार्किंग सिस्टम के आधार पर पास करना चाहिए। आदित्य ने कहा कि कोरोना संकट में कई शिक्षा संस्थान और विश्वविद्यालयों में परीक्षा लेने के बारे में फैसला लिया जा रहा है, लेकिन विश्व भर में जहां पर भी स्कूल और महाविद्यालय शुरू हुए हैं वहां पर बड़े पैमाने पर कोरोना के मरीज मिले हैं। यह मामला केवल विद्यार्थियों से संबंधित नहीं है, बलकि उनके परिवार और शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों का भी है। इसलिए प्रोफेशनल कोर्स और प्रवेश परीक्षाओं को टाला जाना चाहिए। 
 

Created On :   24 Aug 2020 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story