गरीब घरकुल लाभार्थियों को निशुल्क जगह उपलब्ध करवाने की मांग

Demand to provide free space to poor household beneficiaries
गरीब घरकुल लाभार्थियों को निशुल्क जगह उपलब्ध करवाने की मांग
गुटविकास अधिकारी को ज्ञापन गरीब घरकुल लाभार्थियों को निशुल्क जगह उपलब्ध करवाने की मांग

डिजिटल डेस्क, कुपटा. मानोरा तहसील में जिन लाभार्थियों के पास घरकुल निर्माण के लिए जगह नही है, ऐसे घरकुल लाभार्थियों को नि:शुल्क जगह उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से गुटविकास अधिकारी मानोरा को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन मंे अवगत कराया गया की गरीबों को घरकुल का लाभ मिलने हेतु उन्हें घरकुल योजना के तहत घरकुल मंजूर थे । लेकिन उनके पास घरकुल निर्माण के लिए जगह ना होने से उन्हें मंजूर घरकुल का लाभ मिलने हेतु नि:शुल्क जगह उपलब्ध करवाए जाने की मांग की गई है। जिन्हें घरकुल मिला उन्हें भी काफी सहन करना पड़ता है । एक तो घरकुल मंजूर होने के बाद पहला टप्पा 15 हज़ार रुपए का मिलता है और इतने पैसे में घर का जोता तैयार करना पड़ता है । जिसके बाद दुसरा टप्पे का धनादेश मिलने के लिए 2-2 माह चक्कर काटने पड़ते है । कुछ लोगों के कारण दुसरा धनादेश मिलने में जानबुझकर देरी होने का उल्लेख ज्ञापन मंे किया गया । साथही जगह उपलब्ध करवाकर देने की कार्रवाई तत्काल की जाए अन्यथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पंचायत समिति मानोरा में अनशन पर बैठने की चेतावनी मनसे तहसीलाध्यक्ष मनोज खडसे ने दी । ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष राजु पाटिल ने पंचायत समिति कर्मचारियों को बताया की आगे से गरीबों को परेशानी होने पर उसे बर्दाश्त नही किया जाएंगा।

Created On :   18 April 2023 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story