- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रोजगार कैम्प युवाओं को मिलेगा...
Panna News: रोजगार कैम्प युवाओं को मिलेगा सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर व अधिकारी बनने का मौका

- रोजगार कैम्प युवाओं को मिलेगा सुरक्षा जवान
- सुपरवाइजर व अधिकारी बनने का मौका
- जिले में १६ से २१ सितम्बर तक आयोजित होगेंं विकासखण्ड स्तरीय रोजगार कैम्प
Panna News: मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयोजन में 16 से 21 सितम्बर तक विकासखण्ड स्तरीय रोजगार कैम्प आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के निर्देशानुसार जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला के मार्गदर्शन में होने वाले इन कैम्पों में एसआईएस कंपनी के प्रतिनिधि सुरक्षा जवान सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के पदों पर चयन की कार्यवाही करेंगे। ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक रोजगार कमल श्रीवास्तव ने बताया कि 16 सितम्बर को अजयगढ़ जनपद पंचायत के बीआरसी भवन में कैम्प होगा। 17 सितम्बर को गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन सलेहा, 18 सितम्बर को पवई के ग्राम पंचायत मोहन्द्रा, 19 सितम्बर को पन्ना विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भवन पहाड़ीखेरा, 20 सितम्बर को नगर परिषद देवेंद्रनगर तथा 21 सितम्बर को पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत जनपद पंचायत पन्ना के बीआरसी भवन में रोजगार कैम्प का आयोजन होगा।
एसआईएस प्रतिनिधि राहुल साहू के अनुसार सुरक्षा जवान पद हेतु 10वीं उत्तीर्ण आयु 19 से 40 वर्ष और शारीरिक मानक 167 सेमी. ऊंचाई 8०-90 सेमी, सीना व 50-90 किग्रा वजन निर्धारित है। सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं उत्तीर्ण आयु 21 से 35 वर्ष जबकि सुरक्षा अधिकारी पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण तथा आयुसीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है। दोनों पदों के लिए शारीरिक मापदंड समान रहेंगे। आजीविका मिशन द्वारा जानकारी दी गई कि पूर्व में आयोजित पांच रोजगार कैम्पों में 70 युवाओं का चयन हो चुका है। इनमें से 40 युवाओं की टुकड़ी को जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया था। इस अवसर पर मिशन टीम के अमित पाण्डेय, रोहित विश्वकर्मा और कंपनी प्रतिनिधि राहुल साहू उपस्थित रहे।
Created On :   14 Sept 2025 12:39 PM IST