- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर से अजमेर उर्स के लिए स्पेशल...
नागपुर से अजमेर उर्स के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग
डिजिटल डेस्क, नागपुर | पवित्र हज यात्रा नागपुर से फिर से शुरू करने और जनवरी में होने वाली अजमेर स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ के उर्स के मौके पर नागपुर से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नागपुर के महामंत्री राशिद काज़ी ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार से मुलाकात की। काजी ने बताया कि वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार में नागपुर से सीधी हज यात्रा शुरू की गई थी, जिसमें विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के 3 हजार हाजी नागपुर से सीधे पवित्र मक्का हज के लिए जाते थे। इसे 2019 से बंद किया गया है। पिछले वर्ष मुंबई से जाने में हाजियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अधिक खर्च बढ़ गया, जिससे हाजियों को दिक्कत हुई। मंत्री ने काजी की मांग पर तुरंत प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर इस विषय पर संज्ञान लेने को कहा और जल्द ही इस मसले पर मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही है।
Created On :   29 Dec 2022 6:44 PM IST