बदलते दौर में बच्चों में बढ़ रही एलर्जी से जुड़ी बीमारियां, इम्यूनोलॉजी और एलर्जी पर पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग

Demand to start courses on immunology and allergy
बदलते दौर में बच्चों में बढ़ रही एलर्जी से जुड़ी बीमारियां, इम्यूनोलॉजी और एलर्जी पर पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग
नागपुर बदलते दौर में बच्चों में बढ़ रही एलर्जी से जुड़ी बीमारियां, इम्यूनोलॉजी और एलर्जी पर पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बदलते दौर में बच्चों को कैसे बीमारियों से बचाया जाए, खासकर जब बच्चों में एलर्जी से जुड़ी बीमारियां ज्यादा देखी जा रही है। इन विषयों पर खास चर्चा को लेकर संस्था के कार्यकारी निदेशक डॉ. उदय बोधनकर ने बड़ी पहल की है। इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए, कॉमनवेल्थ एसोसिएशन फॉर हेल्थ एंड डिसेबिलिटीज (COMHAD) यूके ने एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक्स (AOP) नागपुर और नियोनेटोलॉजी फोरम (NNF) नागपुर चैप्टर के साथ MUHS के माननीय कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ माधुरी कानिटकर, PVSM, AVSM, के साथ संवाद किया। इस दौरान एलर्जी पर राष्ट्रीय सम्मेलन (एलरकॉन) के आयोजन अध्यक्ष डॉ. राजकुमार किरातकर और डॉ वसंत खलाटकर दोनों ने कुलपति से इम्यूनोलॉजी और एलर्जी पर पाठ्यक्रम शुरू करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में वीएसएम, (सेवानिवृत्त) विश्वविद्यालय के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। एमयूएचएस की मदद से भविष्य में बाल स्वास्थ्य कल्याण योजनाओं को लागू करने के बारे में रणनीति बनाई गई। जिसके लिए एओपी नागपुर की ओर से डॉ राजकुमार किरातकर अध्यक्ष एओपी नागपुर द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।  इससे मेडिकल ग्रेजुएट अपनी पसंद का कैडर चुन सकता है और भविष्य की योजना बना सकता है। यह निश्चित रूप से चिकित्सा सेवाओं की बेहतरी को बढ़ावा देगा।

एनएनएफ नागपुर की ओर से डॉ मिलिंद मांडलिक ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम में "बेसिक नियोनेटल रिससिटेशन प्रोग्राम" (एनआरपी) शुरू करने का अनुरोध सौंपा। र्तमान में एनआरपी कार्यशाला को आईएपी और एनएनएफ जैसे गैर सरकारी संगठनों द्वारा पुनर्जीवन कार्यक्रम की पहली गोल्डन मिनट परियोजना के तहत संरचित किया गया है। इस दौरान डॉ. मंजूषा गिरि अध्यक्ष अहा नागपुर चैप्टर ने जोर देकर कहा कि किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के विषयों को अलग से प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, क्योंकि इसमें ज्यादातर चिकित्सकों द्वारा भाग नहीं लिया जाता है। कार्यक्रम में डॉ. एम.एस.  एक अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञ और कोमहाड C यूके के वरिष्ठ सलाहकार रावत ने डॉ माधुरी कानिटकर को शॉल, श्रीफल और एक स्क्रॉल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।

Created On :   3 April 2022 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story