पॉपुलर फ्रंट ने केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी और बेटे की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने उत्तरप्रेदश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के मामले में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पॉपुलर फ्रंट के अध्यक्ष ओएमए सलाम ने कहा कि यह कोई संयोग नहीं है कि अजय मिश्रा के किसानों के खिलाफ धमकी भरे बयान के केवल कुछ दिनों बाद ही उनके बेटे ने किसानों पर एसयूवी गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें कई निर्दोष लोग घायल हुए और मारे गए। सलाम ने अपने बयान में कहा कि इस हादसे ने एक बार फिर लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण आंदोलनों के साथ भाजपा के क्रूर तरीके को उजागर कर दिया है। जब भाजपा सरकार जन-आंदोलनों को धमकियों से दबा नहीं पाती, तो वह हिंसा फैलाने के लिए अपने गुर्गे भेज देती है। ऐसा सीएए व एनआरसी आंदोलनों के दौरान भी देश के कई हिस्सों में हुआ, जिसके बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई बेगुनाह लोग मारे गए। सलाम ने इस घटना के बाद इलाके का दौरा करने की कोशिश पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी की भी निंदा की है
Created On :   4 Oct 2021 8:57 PM IST