आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवक टंकी पर चढ़ा, नीचे उतारने में प्रशासन के छूटे पसीने

Demanding the arrest of the accused, a youth climbed on tank
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवक टंकी पर चढ़ा, नीचे उतारने में प्रशासन के छूटे पसीने
यवतमाल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवक टंकी पर चढ़ा, नीचे उतारने में प्रशासन के छूटे पसीने

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। आरटीआई कार्यकर्ता का अपहरण कर उसकी पिटाई करने की घटना कुछ दिन पूर्व हुई थी। इस मामले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़ित ने मंगलवार की दोपहर दारव्हा मार्ग पर स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर शोले स्टाइल में आंदोलन किया। इस समय पानी की टंकी पर चढ़े युवक को नीचे उतारने में पुलिस का पसीना छूट गया। उसने अपनी मांग का ज्ञापन भी जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा। नेताजी नगर निवासी चंदन हतागडे (25) नामक युवक का कुछ माह पूर्व पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने अपहरण कर वीरान जगह पर ले जाकर मारपीट की थी। बाद में उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर बदनामी भी की थी। घटना के बाद पीड़ित ने कैसे तैसे उनसे जान बचाकर पुलिस तक पहुंचकर मामले की शिकायत यवतमाल शहर थाने में की थी। 

मामले की गंभीरता को समझते हुए शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 365, 397, 109, 506, 504 और आर्म एक्ट, एट्रासिटी के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपी अभी तक फरार है। घटना को कई माह बीत जाने के बावजूद पुलिस इस मामले के आरोपियों को पकड़ने में असफल रही। जिसके चलते मंगलवार 30 नवंबर को पीड़ित युवक ने मामले के मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए दारव्हा मार्ग पर स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर आंदोलन करने लगा। पुलिस को पता चलते ही अवधुतवाड़ी पुलिस ने जैसे-तैसे उसे नीचे उताकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।  

Created On :   1 Dec 2021 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story