- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अमेरिकी दबाव के कारण मोदी ने की...
अमेरिकी दबाव के कारण मोदी ने की नोटबंदी: पृथ्वीराज चव्हाण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था और विकास की गति को तहस-नहस करने वाला नोटबंदी का कदम मोदी सरकार ने अमेरिकी दबाव में उठाया था और अब इसका खामियाजा देश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
चव्हाण ने कहा कि जब अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद क्रेडिट कार्ड आदि से भुगतान करने पर कमीशन बंद कर दिया गया, तो वहां की क्रेडिट कार्ड कंपनियों को लाखों डॉलर्स का नुकसान हो गया। तब अमेरिका ने 2015 में भारत के साथ कैश लेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के नाम पर एक समझौता किया, जिसका सीधा फायदा अमेरिका की इन क्रेडिट कार्ड कंपनियों को मिलना था। अंतत: हुआ भी यही। भ्रष्टाचार कम करने के नाम पर नोटबंदी कर कार्ड और डिजिटल पेमेंट पर जोर दिया गया। लेकिन यहां की जनता और व्यापारियों को इस पेमेंट म कमीशन से छूट नहीं दी गई। यदि सरकार दूरदर्शी होती तो जनता का पैसा इन कार्ड कंपनियों को कमीशन के रूप में देने से रोक सकती थी।
उन्होंने कहा कि एक मुखिया को आगे कर मंत्रियों का समूह सरकार चलाती है, न कि एक व्यक्ति ही सरकार के सारे निर्णय खुद लेता है। उन्होंने स्वीकार किया कि यूपीए सरकार में भी एक बार विमुद्रीकरण पर विचार किया गया था, लेकिन तब जनता के हित और इसके दूरगामी परिणामों पर गहन अध्यन कर इसे टाल दिया गया था।
पार्टी में कुछ सुधार की जरूरत है
चव्हाण ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ सालों में पार्टी की कार्यप्रणाली में कुछ सुधार की जरूरत महसूस की जा रही है। हमें संविधान में परिभाषित धर्मनिरपेक्षता पर जोर देना होगा। कांग्रेस हिंदू, मुस्लिम या दलित जैसे किसी वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है, लेकिन जिस वर्ग पर भी अत्याचार होगा, हमारी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी।
सोशल मीडिया ही अब मोदी को बना रहा ‘विलेन’
सोमवार को ग्रामीण कांग्रेस के कार्यक्रम के सिलसिले में आए चव्हाण ने नोटबंदी, जीएसटी, नारायण राणे, बुलेट ट्रेन के अलावा भाजपा और कांग्रेस के मामले पर भी खुलकर बयान दिया। चव्हाण ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रभाव, आश्वासन और कार्यप्रणाली से शुरु में सभी अचंभित थे। कांग्रेस को भी धक्का लगा। लग रहा था कि कांग्रेस को अब कम से कम 10 वर्ष तक विपक्ष में रहना होगा। लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए। साफ हो गया है कि जो आश्वासन दिये गए, वो निराधार थे। अब लोग ही मोदी सरकार के विरोध में प्रचार करने लगे हैं। जिस सोशल मीडिया ने मोदी को हीरो बनाया वही उन्हें ‘विलेन’ बना रहा है।
सड़क पर उतरकर संघर्ष करना होगा
चव्हाण ने कहा कि मोदी के विरोध में जनता की आवाज को और अधिक ताकत देने के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करना होगा। इसकी तैयारी की गई है। एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मुंबई अहमदाबाद विमान किराया दो हजार रुपये से अधिक नहीं है। बुलेट ट्रेन का तीन हजार रुपये किराया सहूलियत जनक नहीं होगा। ऐसे में बुलेट ट्रेन प्रकल्प ही मूर्खतापूर्ण लगता है। जापान काे व्यवसाय करना है। करोड़ों का ग्राहक मिलने के कारण जापान के पीएम रोड शो में शामिल हुए थे। विनोदी अंदाज में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान के पीएम को मंदिर में ले जाना चाहते तो वे मंदिर में भी जाते।
पीएम को लगता है वे ही ‘ग्रेट’ हैं
पीएम विकास के मामले में निर्णय लेते समय जन भावना का ध्यान नहीं रखते हैं। उन्हें लगता है कि वे ही ‘ग्रेट’ हैं, वे एक दिन में देश को बदल सकते हैं। निर्णयों को लेकर पीएम अपना नाम इतिहास में शामिल कराने का प्रयास करना चाहते हैं। नोटबंदी नहीं करने की सलाह सभी आर्थिक विशेषज्ञों ने दी थी। फिर भी नोटबंदी का निर्णय लिया गया। जो निर्णय साफ तौर पर अमेरिका की स्वाइप कंपनी को लाभ देने के लिए लिया गया था। यह नहीं कहा जा सकता कि नोटबंदी के मामले में घोटाला हुआ है, लेकिन यह अवश्य है कि अमेरिकी कंपनी ने व्यवसाय किया है।
Created On :   25 Sept 2017 4:52 PM IST