जलसंकट और महंगाई को लेकर प्रदर्शन, टैंकर चालकों पर वसूली के आरोप 

Demonstration regarding water crisis and inflation
जलसंकट और महंगाई को लेकर प्रदर्शन, टैंकर चालकों पर वसूली के आरोप 
जन आक्रोश जलसंकट और महंगाई को लेकर प्रदर्शन, टैंकर चालकों पर वसूली के आरोप 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचते ही शहर में पानी का संकट गहराने लगा है। अनेक इलाकों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इलाकों में कम दबाव से जलापूर्ति और शुरुआत के 15 मिनट दूषित पानी मिलने की शिकायते हैं। ड्रेनेज की लाइन व पाइपलाइन एक स्थान से जाने से दूषित पानी घरों तक पहुंच रहा है। कई इलाकों में टैंकर नहीं पहुंच पा रहे है। जहां पहुंच रहे हैं, वहां टैंकर चालकों पर पैसा वसूली के आरोप लग रहे हैं। उत्तर नागपुर के समता नगर, कल्पना नगर, विश्राम नगर, सुगत नगर, कबीर नगर, अंगुलीमाल नगर के नागरिकों को जलापूर्ति समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल राऊत की प्रमुख उपस्थिति में मनपा मुख्यालय के सामने आंदोलन किया गया। तत्पश्चात मनपा प्रशासक राधाकृष्णन बी. से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया गया। इस दौरान सकारात्मक चर्चा हुई। आंदोलन का नेतृत्व नेहा निकोसे ने किया। इस अवसर पर नीलेश खोब्रागड़े, बाबू खान, राकेश निकोसे, गौतम अंबादे, संतोष खडसे, सतीश पाली, सोनू खोब्रागड़े, तेजस्विनी सहारे, किरण धमेलिया आदि उपस्थित थे। 

पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि से सरकार तोड़ रही जनता की कमर

वहींं पेट्रोल, डीजल व गैस मूल्य वृद्धि के खिलाफ लगातार जन आक्रोश भड़क रहा है। इसे लेकर कांग्रेस महासचिव एड. नंदा पराते के नेतृत्व में सोमवार को वेरायटी चौक पर आंदोलन कर जनता से महंगाई मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार पर पेट्रोल, डीजल व गैस मूल्यवृद्धि करने और आम जनता की कमर तोड़ने का आरोप लगाया गया है। महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। चौक में दोपहिया वाहन, मोटरसाइकिल की पूजा कर हार पहनाकर भाजपा सरकार की मूल्यवृद्धि का निषेध किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर अन्ना राऊत, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रजत देशमुख, मनोज घोडमारे, गंगाधर बांधेकर, शुभम शेंडे, अभिषेक मोहाडीकर, अभिजीत ठाकरे, बाबूलाल शाहू, दीपक बोरकर, पवन चौधरी, राजा मिश्रा, संजना देशमुख, वर्षा गुजर, छाया सुखदेवे आदि उपस्थित थे। 
 

Created On :   5 April 2022 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story