पूर्व गृहमंत्री देशमुख के समर्थन में जिले में 18 स्थानों पर प्रदर्शन

Demonstrations at 18 places in the district in support of former Home Minister Deshmukh
पूर्व गृहमंत्री देशमुख के समर्थन में जिले में 18 स्थानों पर प्रदर्शन
जांच एजेंसियां पर दबाव का आरोप पूर्व गृहमंत्री देशमुख के समर्थन में जिले में 18 स्थानों पर प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के समर्थन में जिले में 18 गांवों में प्रदर्शन किया गया। केंद्र सरकार व केंद्रीय जांच एजेंसियों का निषेध किया गया। देशमुख समर्थकों ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने दबावपूर्ण भूमिका अपनाई है। पूर्व पुलिस अधिकारी परमवीर सिंह ने राज्य सरकार के आयोग के सामने कह दिया है कि पत्र के अलावा उनके पास देशमुख के विरुद्ध कोई सबूत नहीं है। दूसरी ओर न्यायालयों पर प्रवर्तन निदेशालय बता रहा है कि देशमुख संशयित हैं, इसलिए उनकी जांच की जा रही है। कोर्ट के निर्देश पर देशमुख ईडी जांच के लिए सहयोग करने गए, तो मध्यरात्रि में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायतकर्ता ने कहा है कि सबूत नहीं है, फिर पर देशमुख परिवार के सदस्यों की जांच कराई जा रही है। छापेमारी की जा रही है। परमवीर सिंह की जांच नहीं की गई है। केंद्रीय जांच एजेंसियां दबाव में काम कर रही हैं। काटोल विधानसभा क्षेत्र के गांवों में प्रदर्शन किया गया।

Created On :   6 Nov 2021 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story