डेंगू का डंक : 209 मरीज पॉजिटिव, अब सतर्कता बरत रहा स्वास्थ्य विभाग

Dengue : 209 patients positive, health department keeping vigilance
डेंगू का डंक : 209 मरीज पॉजिटिव, अब सतर्कता बरत रहा स्वास्थ्य विभाग
डेंगू का डंक : 209 मरीज पॉजिटिव, अब सतर्कता बरत रहा स्वास्थ्य विभाग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौसम के करवट बदलने पर शहर में डेंगू का प्रकोप शुरू हो गया है। जनवरी से अभी तक 490 संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिसमें से 209 मरीजों के रक्त नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। नौ महीने में लाखों रक्त नमूनों की जांच : मनपा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्वेक्षण दौरान डेंगू के लार्वा मिलने पर उस घर के सभी सदस्यों के रक्त के नमूने लिए जाते हैं। जनवरी से सितंबर के दौरान 1 लाख 87 हजार 511 रक्त नमूनाें की जांच कराई गई। इसी प्रकार मलेरिया का रोग निदान की दृष्टि से जनवरी से सितंबर तक 2 लाख 1 हजार 815 रक्त नमूने लिए गए। स्वास्थ्य िवभाग की ओर से हाथीपांव का रोग निदान की दृष्ट से जनवरी से सितंबर तक 62 हजार 244 रक्त नमूनों की जांच कराई गई।

जयश्री थोटे अधिकारी मलेरिया तथा फायलेरिया के मुताबिक मच्छरों की पैदाइश रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। सार्वजनिक कुओं तथा जहां पानी जमा है, उसी जगह गप्पी मछलियां छोड़ी जा रही हैं। संभावित स्थानों पर कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। डेंगू के खतरे से बचने के लिए नागरिकों ने भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Created On :   6 Oct 2019 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story