- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- डेेंगू का दंश: एक और बालक की...
डेेंगू का दंश: एक और बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव, 32 पर पहुंचा आंकड़ा

डिजिल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर की गीताजंली कॉलोनी के एक बालक की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस संक्रमित को मिलाकर जिला अस्पताल में दर्ज आंकड़े देखे जाए तो जुलाई से अब तक 32 लोग डेंगू संक्रमित मिल चुके है। मंगलवार को मलेरिया विभाग की एक टीम ने गीताजंली कॉलोनी में लार्वा नष्टीकरण सर्वे किया है। सर्वे के दौरान आठ घरों में एडीज मच्छरों के लार्वा मिले है।
जिला अस्पताल में डेंगू के लक्षणों से ग्रसित मरीजों का एलाइजा टेस्ट कराया जा रहा है। जुलाई से अब तक 32 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को गीताजंली कॉलोनी निवासी 11 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के आधार पर मलेरिया विभाग की टीम ने कॉलोनी में लार्वा नष्टीकरण सर्वे किया था। कॉलोनी के 57 घरों में से आठ घरों में एडीज मच्छरों के लार्वा मिले है। टीम के सदस्यों ने लार्वा नष्ट कर लोगों से अपील की है कि वे अपने घर और आसपास साफ पानी न जमा होने दे। बारिश के साफ पानी में एडीज मच्छरों के लार्वा पनपते है। जिनके काटने से डेंगू का खतरा होता है।
यहां पनपते है एडीज मच्छर...
- कूलर में एकत्रित साफ पानी में।
- पानी की टंकी और ड्रम में।
- छत पर रखी पानी की खुली टंकी में।
- गड्ढों में एकत्र साफ पानी में।
- टायर, बोतल, डिस्पोजल कप, मटके में जमा पानी में।
Created On :   10 Aug 2021 8:33 PM IST