डेंगू का कहर: 70 घरों में मिला लार्वा, 189 पर पहुंची मरीजों की संख्या

Dengue havoc: Larva found in 70 houses, number of patients reached 189
डेंगू का कहर: 70 घरों में मिला लार्वा, 189 पर पहुंची मरीजों की संख्या
- 12 टीमें कर रही प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे डेंगू का कहर: 70 घरों में मिला लार्वा, 189 पर पहुंची मरीजों की संख्या


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में डेंगू का प्रकोप बरकरार है। जुलाई से अब तक शहर समेत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 189 डेंगू पेशेंट मिल चुके है, हालांकि यह सरकारी आंकड़ा है। निजी अस्पताल, क्लीनिक और लैब में हो रही जांच में डेंगू पेशेंट के आंकड़े दोगुना से भी अधिक है। मंगलवार को सर्वे के दौरान 70 घरों में डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों के लार्वा मिले है। टीम ने दवा छिडक़ाव कर लार्वा नष्टीकरण किया है।
बुधवार को शहर के बुधवारी बाजार, प्रियदर्शिनी कॉलोनी, रामबाग की छह गलियों के अलावा गुरैया चांदनी चौक के 534 घरों में मलेरिया विभाग की टीम ने सर्वे किया। सर्वे के दौरान यहां 70 घरों में डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों के लार्वा मिले है। अभी तक जिले के 18 हजार 849 घरों की जांच की गई। सर्वे के दौरान इनमें से 3 हजार 267 घरों में मच्छरों के लार्वा नष्ट किए गए।

 

Created On :   21 Sept 2021 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story