- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- डेंगू का डंक: नागपुर में इलाज के...
डेंगू का डंक: नागपुर में इलाज के दौरान एक युवक ने तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। डेंगू संक्रमित एक युवक ने शनिवार को नागपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डेंगू के दंश से जिले मेें यह पहली मौत है। शहर के गुलाबरा निवासी 23 वर्षीय युवक पिछले चार दिनों से बीमार था। शहर के निजी क्लीनिक में जांच के बाद हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे नागपुर ले गए थे। नागपुर में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि गुलाबरा निवासी युवक को तेज बुखार के साथ डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर शहर के निजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा था। यहां रेपिड जांच में डेंगू पॉजिटिव आने और स्वास्थ्य में सुधार न होने पर युवक को नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार को युवक की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग नहीं मान रहा डेंगू का मरीज-
मलेरिया अधिकारी देवेन्द्र भालेकर ने बताया कि युवक रेपिड जांच में डेंगू पॉजिटिव आया था। डब्ल्यूएचओ ने रेपिड को अमान्य माना है। इस वजह से एलाइजा टेस्ट में पॉजिटिव आने वाले मरीजों को ही डेंगू पेशेंट माना जाता है। नागपुर में इलाज के दौरान मृत युवक की एलाइजा टेस्ट नहीं हुआ था। एलाइजा टेस्ट न होने से सरकारी रिकार्ड में इसे दर्ज नहीं किया गया है।
सरकारी रिकार्ड 109, निजी क्लीनिकों में मरीजों की कतार-
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में अभी तक 109 मरीज डेंगू संक्रमित हुए है। वहीं शहर के निजी क्लीनिक और अस्पतालों में हर रोज औसतन 20 से 25 मरीज डेंगू का इलाज कराने पहुंच रहे है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में किस तेजी से डेंंगू का प्रकोप फैला हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग ने गुलाबरा को माना हाई रिस्क-
मलेरिया अधिकारी देवेन्द्र भालेकर का कहना है कि डेंगू संदिग्ध की मौत के बाद गुलाबरा को डेंगू हाई रिस्क क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। 43 एमपीडब्ल्यू समेत अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाकर यहां डोर टू डोर सर्वे कराया जाएगा। अभी तक एलाइजा रिपोर्ट से 109 मरीज डेंगू संक्रमित मिल चुके है। गुलाबरा के अलावा अन्य चिन्हित क्षेत्रों में सर्वे कर जांच कराई जा रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
- नागपुर में गुलाबरा के डेंगू संदिग्ध युवक की मृत्यु की जानकारी मिली है। एलाइजा टेस्ट न होने की वजह से सरकारी रिकार्ड में युवक से संबंधित जानकारी दर्ज नहीं है। पूर्व में गुलाबरा में सर्वे करा दिया गया था। एक बार फिर पूरे क्षेत्र में लार्वा नष्टीकरण सर्वे कराया जाएगा।
- डॉ.जीसी चौरसिया, सीएमएचओ
Created On :   29 Aug 2021 10:24 PM IST