- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- डेंगू संदिग्ध युवती ने इलाज के...
डेंगू संदिग्ध युवती ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर समेत जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। शहर के मोहन नगर की एक युवती ने बुधवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके पूर्व गुलाबरा के एक युवक और आठ साल की बालिका की नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। एलाइजा टेस्ट न होने पर स्वास्थ्य विभाग मृतका को डेंगू पॉजिटिव नहीं मान रहा है।
मोहन नगर निवासी 26 वर्षीय युवती पिछले कुछ दिनों से बीमार थी। निजी क्लीनिक में उसका इलाज चल रहा था। जांच के दौरान उसे डेंगू पॉजिटिव बताया गया था। आराम न लगने पर परिजनों ने मंगलवार को उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। इलाज के दौरान मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात युवती की मौत हो गई। युवती को एलाइजा टेस्ट नहीं हुआ था। इस वजह से स्वास्थ्य अधिकारी उसे डेंगू संदिग्ध मान रहे है।
189 पर पहुंचा मरीजों का आंकड़ा-
स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो जुलाई से अभी तक 189 लोग डेंगू के मच्छरों का शिकार हो चुके है, हालांकि निजी अस्पताल और क्लीनिकों के आंकड़े इससे दोगुना है। बुधवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के 578 घरों में लार्वा सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान 61 घरों में लार्वा मिले है। टीम के सदस्यों द्वारा यहां लार्वा नष्टीकरण किया गया।
क्या कहते हैं अधिकारी-
मोहन नगर निवासी युवती का एलाइजा टेस्ट नहीं हुआ था। इस वजह से उसे डेंगू पॉजिटिव नहीं माना जा सकता। एहतियात के तौर पर गुरुवार को मोहन नगर में टीम भेजकर लार्वा नष्टीकरण सर्वे कराया जाएगा।
- देवेन्द्र भालेकर, डीएमओ
Created On :   22 Sept 2021 10:01 PM IST