- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- डेंगू संदिग्ध बालिका ने नागपुर में...
डेंगू संदिग्ध बालिका ने नागपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर समेत जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। शहर के गुलाबरा की एक आठ साल की बच्ची ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, हालांकि बच्ची की डेंगू की रिपोर्ट अप्राप्त है। अभी उसे डेंगू संदिग्ध माना जा रहा है। इसके पूर्व गुलाबरा के एक युवक की भी नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। बालिका का गुरुवार को जन्मदिन था। नागपुर से आई बुरी खबर के बाद परिवार में मातम छा गया।
बताया जा रहा है कि गुलाबरा निवासी आठ वर्षीय बालिका को 30 अगस्त को परिजनों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। स्वास्थ्य लाभ न होने पर बुधवार को उसे नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर में इलाज के दौरान गुरुवार को बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची में डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर एलाइजा टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार तक नहीं आ पाई है। इस संबंध में सीएस डॉ.श्रीमती पी गोगिया ने बताया कि बच्ची काफी गंभीर अवस्था में भर्ती कराई गई थी। मलेरिया की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। डेंगू की रिपोर्ट अप्राप्त है। बच्ची के शरीर में प्लेटलेट की कमी भी नहीं थी।
3 नए मरीज और 56 घरों में मिले लार्वा-
शहर में तीन नए डेंगू पेशेंट मिले है। इन मरीजों को मिलाकर जिले में 122 डेंगू पेशेंट हो चुकी है। नए मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को चंदनगांव पाठाढाना, श्याम टॉकीज और गुलाबरा की छह अलग-अलग गलियों में सर्वे किया। 365 घरों के सर्वे में 56 घरों में डेंगू के लार्वा मिले है।
Created On :   3 Sept 2021 5:54 PM IST